UP News : 75 जिलों वाले यूपी की ये है सबसे छोटी तहसील, जानिए कौन सा है सबसे बड़ा जिला
उत्तर प्रदेश में कुल जिले-
सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि उत्तर प्रदेश में कुल कितने जिले हैं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुल 75 जिले हैं, जो कि 18 मंडलों में आते हैं। इसके साथ ही यहां 437 नगर पंचायत, 822 सामुदायिक विकास खंड, पांच विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण और 17 नगर निगम हैं।
प्रदेश का सबसे बड़ा जिला लखीमपुर खीरी है, जो कि 7680 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। वहीं, सबसे छोटा जिला हापुड़ है, जो कि 660 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। प्रदेश का सबसे पूर्वी जिला बलिया, सबसे उत्तरी जिला सहारनपुर, सबसे पश्चिमी जिला शामली और सबसे दक्षिणी जिला सोनभद्र है।
उत्तर प्रदेश में कुल तहसील-
सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि उत्तर प्रदेश में कुल कितनी तहसील हैं, तो आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुल 351 तहसील हैं।
उत्तर प्रदेश की सबसे छोटी तहसील-
अब सवाल है कि उत्तर प्रदेश की सबसे छोटी तहसील कौन-सी है, तो आपको बता दें कि प्रदेश की सबसे छोटी तहसील काशीपुर तहसील मानी जाती है, जो कि बरेली क्षेत्र में आती है। दरअसल, काशीपुर में बाजपुर, गदरपुर, रामनगर और जसपुर आते थे, लेकिन बाद में ये अलग से तहसील बन गई, जिससे काशीपुर का क्षेत्रफल कम हो गया और यह सबसे छोटी तहसील बन गई।