UP News : यूपी में योगी सरकार सोलर पम्प सेट पर सब्सिडी में बढ़ोतरी का करेगी बड़ा ऐलान, जानिए
उत्तर प्रदेश में सोलर पम्पिंग सेटों पर किसानों को मिलने वाले अनुदान राशि में वृद्धि करने पर सरकार शीघ्र निर्णय करेगी। विधान परिषद में सभापति के निर्देश के बाद नेता सदन ने सदस्यों को यह आश्वासन दिया।
मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान शिक्षक नेता ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने प्रदेश के किसानों को दिए जाने वाले सोल पम्पिंग सेट पर अनुदान राशि को बढ़ाने का मामला उठाया।
जवाब में कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह ओलख ने कृषि विभाग के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के माध्यम से किसानों को दिए जाने वाले अधिकतम 10 हजार या मूल्य का 50 प्रतिशत जो भी कम हो अनुदान देने की जानकारी दी।
पूरक प्रश्न में ध्रुव कुपार त्रिपाठी ने सोलर सिस्टम से इतर पम्पिंग सेटों पर सीधा अनुदान देने की मांग की। इस पर नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम सोलर इनर्जी की तरफ बढ़ रहे हैं।
जल्द ही एक करोड़ परिवारों को इससे जोड़ा जाएगा। इस पर सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि इस कवायद के बाद भी किसानों को पम्पिंग सेट तो लेना ही पड़ेगा।
इसलिए सरकार पम्पिंग सेट पर दी जाने वाले अनुदान की राशि को बढ़ाकर 50 प्रतिशत किए जाने पर विचार करे। क्योंकि वर्तमान में पम्पिंग सेट पर जो अनुदान दिया जा रहा है।
वह वर्ष 2007 के मूल्यों के आधार पर है जबकि तब से इसके दाम काफी बढ़ चुके हैं। इस पर कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह ओलख ने कहा कि परीक्षण कराकर इस पर शीघ्र निर्णय किया जाएगा।