UP News : यूपी में दिव्यांग लोगों को लेकर योगी सरकार का बड़ा ऐलान, राशन कार्ड धारकों को मिलेंगे ये फायदे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिव्यांगों में असीमित प्रतिभा होती है। बस उसे तराशकर मंच देने की जरूरत है। दिव्यांग सरकार और समाज दोनों के प्रोत्साहन के हकदार हैं।

डबल इंजन की सरकार ऐसे दिव्यांगों के साथ खड़ी है। सीएम योगी ने दिव्यांग को लेकर बड़ी घोषण भी की। उन्होंने कहा, जिन दिव्यांगों के पास राशन कार्ड होगा, उन्हें पेंशन के साथ मकान भी दिया जाएगा।

जल्द ही पेंशन की राशि बढ़ाई भी जाएगी। कोई भी दिव्यांग राशन कार्ड, आवास, पेंशन और शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री शनिवार को गोरखपुर में योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की तरफ से आयोजित राज्यस्तरीय तीन दिवसीय दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में यूपी में 10.40 लाख दिव्यांगजनों को प्रतिमाह एक हजार रुपये की पेंशन दी जा रही है। पहले यह धनराशि 300 रुपये थी।

आने वाले समय में इसे और बढ़ाया जाएगा। स्कूल जाने वाले सभी दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 11 हजार से अधिक कुष्ठ रोगी हैं,

जिन्हें प्रतिमाह तीन हजार रुपये पेंशन दी जा रही। ऐसे लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत अनिवार्य रूप से आवास की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

योगी ने कहा कि 15.53 लाख दिव्यांगजन आयुष्मान योजना में कवर किए गए हैं। सरकार कॉक्लियर इंप्लांट के लिए छह लाख रुपये दे रही है।

दिव्यांगों के लिए प्रदेश में 21 विशेष विद्यालय, 18 बचपन डे केयर सेंटर, तीन मानसिक मंदित आश्रय गृह भी संचालित हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश ईश्वर के अवतरण की भूमि है।

संभवत: यह देश का पहला राज्य है, जहां सरकार के स्तर से दिव्यांगों के लिए दो विश्वविद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। पहला डॉ. शकुंतला मिश्रा दिव्यांग विश्वविद्यालय लखनऊ और दूसरा जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट में है।

मुस्लिम दिव्यांग ने मानस की चौपाई सुनाई, सीएम ने दी शाबाशी

प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री दिव्यांगों से मिलकर भावुक नजर आए। प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान एक स्टाल पर मुस्लिम समुदाय के आलम नाम के दृष्टिबाधित दिव्यांग ने श्रीरामचरितमानस की चौपाई और श्लोक सुनाया तो मुख्यमंत्री भाव विभोर हो गए। उन्होंने आलम की पीठ थप-थपाकर उसे शाबाशी दी।

कार्यक्रम के बाद जब वह जाने को हुए तो एक दिव्यांग किशोर ने उन्हें गाना सुनाने की इच्छा जाहिर की। मुख्यमंत्री तुरंत रुक गए और उसका भोजपुरी गीत सुनने के बाद ही गए।

दिव्यांग आइकॅन का सम्मान किया

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने दिव्यांग आइकॅन के रूप में ब्राजील डेफ ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट बैडमिंटन खिलाड़ी आदित्या यादव, डेफ क्रिकेट में राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी आकाश सैनी,

जूडो की राष्ट्रीय खिलाड़ी गोल्ड मेडलिस्ट रति मिश्रा, चित्रकला में राज्य पुरस्कार प्राप्त मानसी गुप्ता, कौन बनेगा करोड़पति की विजेता दिव्यांग हिमानी बुंदेला और राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट अनीता गौतम को सम्मानित किया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *