UP News : यूपी के इस जिले में अवैध निर्माण पर चला योगी सरकार का बुलडोजर, हटाई गयी ये कालोनी

राजधानी लखनऊ में एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को गोसाईंगंज के मस्तेमऊ में अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। जोनल अधिकारी ने बताया कि कालीचरण पुत्र गोकुल द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी के ग्राम-मस्तेमऊ में भूमि खसरा संख्या-121 पर लगभग 0.8700 हेक्टेयर क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए कालोनी विकसित की जा रही थी।

प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे।

उक्त आदेश के अनुपालन में सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता सत्यवीर सिंह व सुरेन्द्र द्विवेदी की ओर से प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

इस दौरान डेवलपर की ओर से स्थल पर विकसित की गयी सड़कें, नाली, बाउन्ड्रीवाल, गेट व भूखण्डों के डिमार्केशन के लिए ईंटों से किये गये चिनाई आदि के कार्य को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।

कालोनी पर चला बुलडोजर

सहारनपुर विकास प्राधिकरण ने आधा दर्जन अवैध कालोनियों पर बुलडोजर चला दिया। सभी कालोनी बिना मानचित्र स्वीकृत किए ही काटी जा रही थी।

इसके साथ ही अवैध कालोनियों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। एसडीए के अफसरों के मुताबिक, जोन-8 में खाताखेड़ी के पीछे इमरानुलहक, अबुल हसन द्वारा छह बीघा जमीन पर अवैध कालोनी काटी जा रही थी।

कालोनी का मानचित्र भी स्वीकृत नहीं किया गया था। इसके साथ ही खाताखेडी में ही कयूम व वसीम द्वारा तीन-चार बीघा जमीन पर, बिन्नी जैन द्वारा 22 बीघा जमीन पर,

अब्दुल कादिर व हाजी सईद द्वारा 25 बीघा जमीन पर अवैध कालोनी काटी जा रही थी। एसडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी कालोनियों को ध्वस्त कर दिया है।

इसके साथ ही करीब आधा दर्जन से अधिक कालोनियों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। एसडीए के वीसी आशीष कुमार ने कहा कि अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *