UP: फोटोग्राफर गुरु ने बनाया अश्लील Video, शिष्य नें ईंट से कुचलकर उतारा मौत के घाट

यूपी के कन्नौज जिले में फोटोग्राफर की हत्या के मामले में सनसनी कैसे खुलासा सामने आया है. फोटोग्राफर गुरु ने अपने ही लैब में काम सीखने आए एक युवक और उसकी गर्लफ्रेंड का धोखे से अश्लील वीडियो बना लिया. जिसके बाद वीडियो के आधार पर फोटोग्राफर दोनों को ब्लैकमेल करने लगा. फोटोग्राफर गुरु आए दिन युवक से मारपीट करता और अपनी प्रेमिका को उसके साथ जाने के लिए कहता. फोटोग्राफर गुरु उससे पैसे की मांग भी अक्सर करता था.

एक दिन कमरे में बंद करके फोटोग्राफर गुरु को पीट रहा था. हाथापाई और उसकी ब्लैकमेलिंग से तंग आकर फोटोग्राफर के शिष्य ने उसके सिर पर ईंट से वार करके हत्या कर दी.

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल पूरा मामला तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के इंद्रानगर का है. यहां पर शकील उर्फ मुन्ना जिसकी उम्र 50 साल की है उसकी ईंट से मार मार करके हत्या कर दी गई. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो सनसनीखेज खुलासा सामने आया. सीसीटीवी में एक युवक शकील के फोटोग्राफी वाले घर से निकलता हुआ दिखा. पुलिस ने उस युवक को पकड़र जब पूछताछ की तो मामला खुलकर सामने आ. फोटोग्राफर शकील के यहां अमित गौतम नाम का एक युवक फोटोग्राफी और वीडियो एडिटिंग का काम करता और सीखता था.

मृतक ने बनाया था अश्लील वीडियो

हत्या के आरोपी युवक अमित ने बताया कि एक दिन वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अपने फोटोग्राफर गुरु शकील के घर में आया था, तभी धोखे से शकील ने कैमरा खराब होने की बात कहकर उसकी और उसकी प्रेमिका का अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद से शकील आए दिन उसको ब्लैकमेल करने लगा. वह उससे पैसों की डिमांड करता था. अमित लगातार शकील को पैसे देता रहा. शकील की डिमांड इतनी बढ़ी की पैसे देते देते उसकी मोटरसाइकिल तक बिक गई.

पैसों की डिमांड से परेशान आरोपी

पैसों की डिमांड जब वह पूरा नहीं कर पता था तो फिर शकील उसके साथ मारपीट भी करता था. शकील अमित की गर्लफ्रेंड के साथ भी कुछ गलत करने की नीयत से अमित को कई बार उल्टी सीधी बातें भी कह चुका था. अपनी वह अपनी प्रेमिका की इज्जत बचाने के लिए गुस्से में अमित ने मारपीट के दौरान अपने फोटोग्राफर गुरु शकील की सीमेंट की ईट उठाकर सर पर वार करके हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह मौके से फरार हो गया.

घटना का खुलासा करते हुए तिर्वा क्षेत्र अधिकारी डॉ प्रियंका वाजपेई ने बताया कि एक दिन पहले फोटोग्राफर की हत्या का मामला संज्ञान में आया था. मामले की जांच की गई तो उसमें उसके ही यहां काम करने वाले एक युवक पर हत्या का संदेह हुआ. जिसके बाद पूछताछ की गई तो युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. वहीं मामले में युवक को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश कर दिया किया है पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *