UP Police Constable भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड कब होगा जारी? 50 लाख युवाओं को है इंतजार
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की ओर से पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की डेट जारी कर दी गई है. अब अभ्यर्थियों को एमडिट कार्ड का इंतजार है. कांस्टेबल के 60 हजार से अधिक पदों के लिए करीब 50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. भर्ती परीक्षा का आयोजन राज्य भर में 17 और 18 फरवरी को किया जाएगा. आइए जानते हैं कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कब तक जारी किया जा सकता है और आवेदक कैसे प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संभावना जताई जा रही है कि हाॅल टिकट 13 या 14 फरवरी को जारी किया जा सकता है. प्रवेश पत्र UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा, जिसे कैंडिडेट एप्लीकेशन नंबर के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदकों को डाक या अन्य माध्यमों से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे. परीक्षा में शामिल होने के लिए ई-एडमिट कार्ड ही डाउनलोड करना होगा.
बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के जरिए यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर, जेल वार्डर, कांस्टेबल, एसआई, रेडियो ऑपरेटर और लिपिक संवर्ग सहित विभिन्न पदों को कुल 60,244 खाली पदों को भरा जाना है.
UP Police एमडिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड?
आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
यूपी पुलिस भर्ती के लिए लिंक पर क्लिक करें.अब एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या आदि दर्ज करें.
प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पैटर्न
यूपी पुलिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा एक घंटे की होगी और कुल 300 नंबरों के सवाल पूछे जाएंगे. सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक योग्यता और मानसिक योग्यता विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न दो नंबरों का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.5 अंक कांटे जाएंगे. कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. भर्ती बोर्ड ने परीक्षा सिलेबस और पैटर्न जारी किया है. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं.