UP Politics: अखिलेश यादव का बीजेपी पर का तीखा हमला, कहा- फेल हुई सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे. यहां उन्होंने सपा जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन के घर शादी समारोह में शिरकत की. शादी समारोह में शामिल होने के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की.
अखिलेश यादव ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जीरो टॉलरेंस नीति फेल हुई है. गोंडा में हंसिया लगाकर हुई लूट जीरो टॉलरेंस के जीरो होने का प्रमाण है. उन्होंने गोंडा सांसद पर जमीन कब्जाने और डकैती के आरोप पर कहा की बीजेपी में सबसे ज्यादा है भूमाफिया है.
‘बांटने की राजनीति में कामयाब नहीं होगी बीजेपी’
रोजगार के मामले में सरकार पीछे है और निवेश के साथ किसान की आय दोगुनी करने का दवा भी फेल हुआ है. अखिलेश ने कहा की शहीदों की याद में बनाया गया स्मारक तोड़ा गया. चीन की सेना ने शहीद स्मारक तोड़ दिया है. वहीं इंडिया गठबंधन पर बोले की यह मजबूत होगा और जीत ही इसका आधार है. उन्होंने आगे कहा कि पीडीए ही एनडीए को इस बार हराएगा और बीजेपी की बांटने की राजनीति कामयाब नहीं होगी.
अखिलेश ने ज्ञानवापी और अयोध्या मामले पर कहा की बीजेपी सरकार संविधान को छीनने का काम करती है. न्यायालय के फैसले के खिलाफ जाने का समय भी सरकार नहीं देती है. बीजेपी जान बूझ कर ऐसी रणनीति बनाती है कि किसी को न्यायालय जाने का समय ना मिले. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी हटाओ, ईवीएम हटाओं अखिलेश ने कहा कि बीजेपी हारेगी तो ईवीएम भी हटेगी.