UP Politics: पल्लवी पटेल और स्वामी प्रसाद मौर्य के सवाल पर अखिलेश यादव ने दी पहली प्रतिक्रिया, की ये अपील
समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और अपना दल कमेरावादी पल्लवी पटेल के सवालों पर प्रतिक्रिया दी है. इस दौरान उन्होंने पल्लवी पटेल से अहम अपील भी की है.
अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्या के सवाल पर कहा कि यह सवाल जो आप पूछ रहे है हम अपनी पार्टी में बातचीत करकर उसका समाधान निकाल लेंगे. उससे बड़ा मुद्दा किसानों का है जिससे वह भाजपा से प्रताड़ित है.
किसानो के मुद्दे पर सपा नेता ने कहा कि आखिर बीजेपी चाहती क्या है. एक तरफ बीजेपी स्वामीनाथन जी को भारत रत्न दे रही है लेकिन दूसरी तरफ किसानों पर आंसू गैस के गोले चलाये जा रहे हैं. बीजेपी के लोग पीडीए से घबराये हुए हैं. सपा नेता ने कहा “किसान आंदोलन कर रहा है, देश का किसान भाजपा से जानना चाहता है कि जिन्होंने सपना दिखाया था की आय दोगुनी हो जाएगी वो एक तरफ भारत रत्न दे रहे हैं दूसरी तरफ आप किसानों को रोकना चाहते हैं, उनकी मांग नहीं मानना चाहते हैं.”
सपा नेता ने कहा कि “तीनों काले कानून जिस सरकार ने बनाए हो, 800 से ज्यादा किसानों ने जान दे दी हो. किसान एमएसपी चाहते हैं, कम से कम कानूनी अधिकार किसानों को मिले. अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन तक तब पहुंचेगी जब किसान हमारा खुशहाल होगा.”
पल्लवी पटेल के सवाल पर दिया जवाब
पल्लवी पटेल के सवाल पर सपा प्रमुख ने कहा कि पीडीए मजबूत है हमारी लड़ाई बड़ी है हमको सभी लोगों का समर्थन चाहिए. यह पूछे जाने पर कि वह कौन सी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे पर अखिलेश ने कहा कि आने वाले समय पर आपको पता चल जायेगा की में कहां से लड़ रहा हूँ. सोनिया गाँधी के राजयसभा जाने पर अखिलेश ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी मामला है.