UP Politics: पल्लवी पटेल और स्वामी प्रसाद मौर्य को डिंपल यादव ने दिखाया ‘आईना’, कहा- हमने बनाया विधायक
लोकसभा चुनाव के पहले उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल जारी है. एक ओर जहां स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ दिया है तो वहीं पल्लवी पटेल के भी सुर बागी होते दिख रहे हैं. इन सबके बीच मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य और पल्लवी पटेल को ‘आईना’ दिखाया है. उन्होंने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव नहीं जीत पाए थे. स्वामी को सपा ने एमएलसी बनाया.
अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल पर उन्होंने कहा कि पल्लवी सपा से चुनाव जीती थीं. हम चाहते थे कृष्णा पटेल भी सदन पहुंचे. उन्होंने कहा कि सपा PDA का पूरा सम्मान करती है. गठबंधन पर जो बात होगी जल्द सामने आएगी.
हम तो कृष्णा पटेल को भी…
डिंपल ने कहा कि मैं समझती हूं कि चुनाव के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य पार्टी में आए और वह चुनाव हार गए. इसके बावजूद हमने उन्हें एमएलसी बना कर भेजा. पल्लवी पटेल के सवाल पर डिंपल ने कहा कि वह मेरी बहन सरीखी हैं. उन्होंने सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ा. हम चाहते थे कि कृष्णा पटेल भी सदन पहुंचे लेकिन उन्होंने अपने सिंबल पर चुनाव लड़ा.