UP Politics: पल्लवी पटेल को ‘ठेंगा’ दिखा रहे सपा नेता राम गोपाल यादव, कहा- ‘… सदस्यता चली जाएगी’

समाजवादी पार्टी से नाराज चल रही अपना दल (कमेरावादी) की नेता और सपा विधायक पल्लवी पटेल ने राम गोपाल यादव के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने वोट नहीं देने पर सदस्यता जाने की बात कही है. पल्लवी पटेल ने कहा कि सपा नेता को जवाब देते हुए कहा कि उनके बारे में क्या है बोलना जिनको लेकर खुद सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव कुछ कह गए हैं. पल्लवी ने इस अखिलेश यादव को भी जवाब दिया है.

पल्लवी पटेल की नाराजगी को लेकर सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो राम गोपाल यादव ने कहा था कि वो वोट दें..चाहे न दें… जो वोट नहीं देगा उसकी सदस्यता चली जाएगी. इस पर अपना दल कमेरावादी की नेता ने पलटवार करते हुए कहा कि “उनके बारे में क्या कहें, जिनके बारे में खुद मुलायम सिंह यादव बहुत कुछ कह गए हैं. मेरा अब कुछ भी कहना उचित नहीं है.”

अखिलेश यादव पर भी किए तीखे हमले

पल्लवी पटेल ने इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी नहीं बख्शा और उन पर भी तीखे हमले किए. उन्होंने कहा, ‘मैं पटेल हूं, पल्लवी पटेल.. धोखा, छल, छलावा हमारे खून में नहीं है.’ दरअसल अखिलेश ने हाल ही में कहा था कि ‘पीडीए’ की लड़ाई को मजबूत करना गठबंधन के हर सहयोगी की जिम्मेदारी है, ये लोग खुद को धोखा न दें.

विधायक पल्लवी पटेल ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में दोहराया, “अखिलेश यादव मेरे बड़े भाई जैसे हैं और मैं हमेशा उनकी छोटी बहन रही हूं, इसलिए मैं ऐसा नहीं करूंग. मेरे ऐसे संस्कार हैं और मेरी उनके प्रति मर्यादा है, जिसका उल्लंघन मैं नहीं कर सकती. मैं विनम्रतापूर्वक यह जरूर कहना चाहूंगी कि धोखा व छलावा जैसे शब्दों से उन्हें भी बचना चाहिए.”

पल्लवी ने कहा, “मेरी आपत्ति सिर्फ इस बात पर है कि हमारा नारा पीडीए है तो वह हर जगह झलकना चाहिए. मैं सिर्फ यह चाहती थी कि पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक के लोग राज्यसभा जाएं. मैं यह नहीं चाहती थी कि मेरी मां या किसी करीबी को टिकट दिया जाए.”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *