UP Politics: RLD चीफ जयंत चौधरी पर भड़के सपा नेता राम गोपाल यादव, कहा- ‘जो भाग रहे हैं उनका चरित्र…’
रालोद और बीजेपी के गठबंधन का भले ही एलान न हुआ लेकिन चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के बाद ये लगभग तय ही हो चुका है. कभी भी जयंत चौधरी एनडीए के साथ जाने के एलान कर सकते हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के महासचिव और सांसद राम गोपाल यादव ने रालोद प्रमुख पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जिनका चरित्र भागने वाला है वो वापस भी आ सकते हैं.
जयंत चौधरी ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने बाद पीएम मोदी की दिल खोलकर तारीफ़ की थी और एनडीए के साथ जाने की संभावनाओं पर ये तक कह दिया था कि ‘अब मैं किस मुँह से इनकार करूं’. जयंत के इस रुख़ पर सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि, “जो भाग रहे हैं उनका चरित्र भागने वाला है, हो सकता है कि वो फिर वापस आ जाएं. जब कोई चीज फ़ाइनल सामने आ जाए तो ही पता चल पाएगा.” उन्होंने कहा कि “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कौन कहां जा रहा है कहां नहीं जा रहा.”
‘चुनाव में पता लगेगा कौन बड़ा नेता’
रामगोपाल यादव ने पुरानी बात का ज़िक्र करते हुए कहा कि, “एक बार चौधरी चरण सिंह ने कर्पूरी ठाकुर, देवीलाल और बीजू पटनायक जो देश के इतने बड़े नेता थे उन्हें एक कलम से निकाल दिया था और बोला था कि चुनाव आने वाला है जनता ही तय करती है कौन बड़ा नेता है कौन नहीं है.” सीएम योगी ने सपा के पीडीए को जिस तरह परिवार का पीडीए बताया था उस पर पलटवार करते हुए रामगोपाल यादव ने कहा, “उनका जिनका विवेक होगा, जिनतनी बुद्धि होगी उतना ही कहेंगे उनसे हम तो सहमत नहीं.”
सपा नेता ने इस दौरान सीएम योगी सदन में अयोध्या, मथुरा और काशी को लेकर दिए गए बयान पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि “जो ईश्वर के ऊपर भी अपने आप को मानते हैं उनसे बड़ा मूर्ख कोई नहीं होता है. ये केवल राम कृष्ण और शिव को केवल एक मदिर तक ही सीमित रखना चाहते हैं वो कितने छोटे मन के हैं. ये तो कण-कण में रहने वाले हैं, हर आदमी के दिल और दिमाग़ में है. उनको सिर्फ़ उतना ही समझता है ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं.”