UP Top News Today: पीएम मोदी का रोड शो, आज से 3 दिन बारिश के आसार
UP Top News Today 04 May 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ढाई घंटे तक कानपुर में रहेंगे। वह शाम को कानपुर नगर और अकबरपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशियों के लिए गुमटी में रोड-शो करेंगे।
उनके आगमन को लेकर सुरक्षा इंतजामों समेत सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भारी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। कई रूट डायवर्ट किए गए हैं। प्रधानमंत्री शाम 5:15 बजे चकेरी एयरफोर्स स्टेशन तक विशेष विमान से पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से गुमटी गुरुद्वारा 5:45 बजे आएंगे। वहां पर मत्था टेकने के बाद क्रॉसिंग से शाम को छह बजे रोड-शो की शुरुआत करेंगे। 7:15 या 7:30 बजे तक रोड-शो चलेगा। 7:45 बजे वह चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे और वापस दिल्ली लौट जाएंगे।
राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से तीन दिन तक बदली-बारिश के आसार हैं। भीषण गर्मी से राहत के आसार बन सकते हैं। इस बदलाव के संकेत शनिवार-रविवार से आसमान पर बादलों की आवाजाही के रूप में दिखा सकता है। छिटपुट बादलों के साथ हवाओं में बढ़ने वाली नमी और उसके चलते उमस के प्रभाव का प्रभाव भी महसूस किया जा सकता है।
कोरोना से बचाव की कोविशील्ड वैक्सीन के कथित दुष्प्रभाव को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। डॉक्टरों ने वैक्सीन की चिंता को बेवजह करार दिया है। ब्लड क्लॉटिंग, दिल का दौरा पड़ने और न्यूरो संबंधित रोगों की आशंका बेहद कम है। केजीएमयू न्यूरोलॉजी विभाग के न्यूरोलॉजी इंडिया में प्रकाशित शोध पत्र में वैक्सीन के दुष्प्रभाव को नकारा गया है। केजीएमयू न्यूरोलॉजी विभाग ने देशभर में कोविड वैक्सीन के दुष्प्रभाव पर प्रकाशित शोध-पत्रों का अध्ययन कर शोध पत्र तैयार किया। न्यूरोलॉजी विभाग अध्यक्ष डॉ. आरके गर्ग निर्देशन में शोध हुआ है। डॉ. गर्ग ने बताया कि जून 2022 तक 1,97,34,08,500 वैक्सीन डोज लगाई गई थी। इनमें अधिकांश लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन ही लगी थी।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
काशी में रोड शो से पूर्वांचल संग बिहार को साधेंगे PM, इन जिलों पर फोकस
यूपी के पूर्वांचल और बिहार के लोगों की बोली, रहन सहन व खानपान की समानता और आपस में रिश्तेदारियों को राजनीतिक दल भी इस चुनाव में भुनाने में जुटे हैं। वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन, रोड-शो, सभाएं, मंदिरों में पूजन पाठ, लोगों से किए जाने वाले संवाद का संदेश भाजपा नेता बिहार की उन सीटों पर भी भुनाने की कोशिश में हैं जहां पर मतदान सातवें चरण में हैं।
पूरी खबर यहां काशी में रोड शो से पूर्वांचल संग बिहार को साधेंगे PM, इन जिलों पर फोकस
नहा रही महिला को छत से देख रहा था पड़ोसी, घर में घुसकर किया रेप
कुशीनगर में नहा रही एक महिला को छत पर खड़ा उसका पड़ोसी झांककर देख रहा था। नहाते-नहाते महिला की उस पर नज़र पड़ी तो वह चौंक पड़ी। उसने पड़ोसी को ऐसा करने से मना किया तो वह वह गाली देने लगा। आरोप है कि पड़ोसी ने महिला के घर में घुसकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।
लखनऊ समेत यूपी के कई इलाकों में आज से बदलेगा मौसम, 3 दिन तक बारिश
राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से तीन दिन तक बदली-बारिश के आसार है। भीषण गर्मी से राहत के आसार बन सकते हैं। इस बदलाव के संकेत शनिवार-रविवार से आसमान पर बादलों की आवाजाही के रूप में दिखा सकता है। छिटपुट बादलों के साथ हवाओं में बढ़ने वाली नमी और उसके चलते उमस के प्रभाव का प्रभाव भी महसूस किया जा सकता है।
गर्मी के मुकाबले सर्दी में बढ़ जाती वोटिंग, 2014 में टूटा था रिकॉर्ड
सर्दी के मौसम में होने वाले लोकसभा चुनाव में गर्मी की अपेक्षा ज्यादा वोट पड़ते हैं। 1951 से 2019 तक हुए 17 लोकसभा चुनावों के आंकड़े इस बात के गवाह हैं। जिले की दोनों संसदीय सीटों पर सबसे ज्यादा वोटिंग सर्दी के मौसम में हुए चुनावों के दौरान ही हुई।
UP बोर्ड के स्कूलों में फर्जी पैनल से भर्ती? DIOS से मांगी रिपोर्ट
कानपुर में यूपी बोर्ड के विद्यालयों में फर्जी पैनल के माध्यम से हुई नियुक्तियों के मामले में बुलंदशहर में भी जांच शुरू हो गई है। शासन ने डीआईओएस को आदेश जारी सत्यापन रिपोर्ट मांगी है। एक फर्जी ई-मेल के माध्यम से पैनल भेजा गया था, तो यह फर्जीवाड़ा सामने आया। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पूरे प्रदेश में यह जांच शुरू कराई है।
इस महीने 4 दिन बंद रहेंगी शराब-बियर की दुकानें, बंदी को लेकर आदेश जारी
शराब के शौकीन जान लें इस महीने शराब और बियर की दुकानें चार दिन बंद रहेंगी। दरअसल, लोकसभा चुनाव मतदान को ध्यान में रखते हुए लखनऊ जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की ओर से शराब बिक्री बंदी के आदेश जारी कर दिए गए हैं। आसपास के जनपदों में 13 तारीख को मतदान है।
ऐसे नहीं रोक सकते सैलरी-ग्रेच्युटी, HC ने रद्द किया उप निदेशक का आदेश
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद कानपुर के सेवानिवृत्त मंडी निरीक्षक की ग्रेच्युटी और बकाया वेतन का भुगतान रोकने के उप निदेशक प्रशासन और वितरण का आदेश रद्द कर दिया है। साथ ही रिटायर होने की तिथि से भुगतान करने तक छह प्रतिशत ब्याज सहित बकाया का भुगतान करने का निर्देश दिया है।
लोकसभा चुनाव के बाद भी यूपी में बना रहेगा चुनावी माहौल, जानें क्या है तैयारी
जून के पहले सप्ताह में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल बना रहेगा। राज्य में ग्रामीण और स्थानीय निकायों में रिक्त जनप्रतिनिधियों के विभिन्न पदों पर उपचुनाव होंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बाबत राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है।
घर से नाराज होकर निकली युवती से रेप, आमी नदी के किनारे हुई वारदात
गोरखपुर के सहजनवा इलाके के रानूखोर गांव में आमी नदी के किनारे आजमगढ़ जिले की एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि घर से नाराज होकर निकली युवती की मदद करने के बहाने युवक ने घटना को अंजाम दिया है।
कोविशील्ड के दुष्प्रभाव की चिंता बेवजह, KGMU ने साइड इफेक्ट्स को नकारा
कोरोना से बचाव की कोविशील्ड वैक्सीन के कथित दुष्प्रभाव को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। डॉक्टरों ने वैक्सीन की चिंता को बेवजह करार दिया है। ब्लड क्लॉटिंग, दिल का दौरा पड़ने और न्यूरो संबंधित रोगों की आशंका बेहद कम है। केजीएमयू न्यूरोलॉजी विभाग के न्यूरोलॉजी इंडिया में प्रकाशित शोध पत्र में वैक्सीन के दुष्प्रभाव को नकारा गया है।
रेलिंग से लटककर बचाने की गुहार लगाती रही महिला, गिरने का वीडियो वायरल
यूपी के मथुरा में एक महिला के दो मंजिला मकान की छत से गिरने का वीडियो वायरल हुआ है। महिला के मायकेवालों का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे छत से फेंका गया है। जबकि ससुराल वालों का कहना है कि महिला मायके जाने की जिद कर रही थी। न भेजने पर वह छत पर चढ़कर रेलिंग से लटक गई और गिर गई।
दूल्हे को देखकर क्यों भड़की दुल्हन? शादी से इनकार, बुलानी पड़ी पुलिस
अंबेडकरनगर जिले में अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के सिझौली में आई बारात के दौरान द्वारपूजा और जयमाल के बाद दूल्हे के पैर में उंगलियां न होने पर दुल्हन भड़क गई और उसने शादी करने से मना कर दिया। अचानक सारी खुशियां वाद विवाद और हंगामें की भेंट चढ़ गईं। गांव वालों ने बारातियों को कुछ देर के लिए बंधक बना लिया।