Up weather: यूपी में सर्दी का जबरदस्त सितम, 15 की जान गई, लखनऊ में घने कोहरे का रेड अलर्ट

Up weather: यूपी में सर्दी का जबरदस्त सितम, 15 की जान गई, लखनऊ में घने कोहरे का रेड अलर्ट

यूपी में लंबी प्रतीक्षा के बाद आई सर्दी ने अब सितम ढाना शुरू कर दिया है। राज्य के अधिकांश हिस्से कोहरे की चपेट में हैं। कोहरे के कारण बीते 24 घंटों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में 15 लोगों की मौत हो गई। दर्जन भर से अधिक घायल हुए हैं। गलनभरी हवा ने लखनऊ समेत कई जिलों में दिन का तापमान सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस तक गिरा दिया गया है। छह डिग्री सेल्सियस के साथ बिजनौर में नजीबाबाद यूपी का सबसे ठंडा स्थान रहा। मौसम विभाग ने शनिवार की सुबह व रात में प्रदेश के कई जिलों में बहुत घना कोहरा छाया रहने का रेड अलर्ट जारी किया है।

पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को कोहरे की चादर ने ढक दिया है। खराब मौसम के चलते ही उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी का हेलीकॉप्टर मथुरा नहीं उतर सका। उन्हें आगरा से एक्सप्रेस वे के रास्ते मथुरा जाना पड़ा। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,कानपुर के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक शनिवार तक पश्चिमी विक्षोभ आ जाएगा। हल्के बादल छाए रहेंगे। नए साल के पहले दिन हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

गुरुवार रात के अलावा शुक्रवार दिन में 11 बजे तक कोहरा छाया रहा। गोंडा में तीन, सीतापुर, बाराबंकी, मेरठ, सहानपुर में दो-दो, बरेली, प्रयागराज, बिजनौर और बागपत में एक-एक की कोहरे के कारण हुए हादसों में मौत हो गई है। मेरठ में शुक्रवार देर शाम परीक्षितगढ़ मवाना मार्ग पर कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, तीसरा युवक घायल हो गया। सहारनपुर के सरसावा में बाइक सवार युवक को कैंटर ने कुचल दिया।

नानौता में साइकिल से जा रहे व्यक्ति को ट्रक ने रौंद डाला। नानौता में ही रोडवेज की बस हाईवे किनारे खाई में उतर गई। बिजनौर के धामपुर में शुक्रवार तड़के एक युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई। हापुड़ में गुरुवार रात मेरठ-बदायूं हाईवे पर फिर छह वाहन भिड़ने से कई लोग घायल हो गए। बागपत के रोशनगढ़ गांव के पास गैस सिलेंडर लदे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पुत्री गंभीर घायल हो गई।

मुरादाबाद में शुक्रवार इस सीजन का पहला ऐसा दिन रहा, जब धूप के बिल्कुल दर्शन नहीं हुए। दिन के तापमान में और गिरावट के साथ कोल्ड डे के हालात बन गए। गुरुवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री रिकार्ड किया गया जो शुक्रवार 16.5 डिग्री पर आ गया। यह औसत से तीन डिग्री कम रहा। रात का तापमान 10 डिग्री रिकार्ड किया गया।

घना कोहरा छाया रहने का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने शनिवार की सुबह व रात में प्रदेश के कई जिलों में बहुत घना कोहरा छाया रहने का रेड अलर्ट जारी किया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र से जारी बुलेटिन के अनुसार वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सीतापुर, हरदोई, फरूखाबाद, कन्नौज, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी,शाहजहांपुर, बदायूं और आसपास के इलाकों में बहुत घना कोहरा छाया रहने के आसार हैं।

जबकि प्रतापगढ़, चंदौली, बहराइच, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, रायबरेली, बागपत, मेरठ, अमरोहा, बरेली,संभल और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहने का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सीतापुर, हरदोई, फरूखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरय्या, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, झांसी और आसपास के इलाकों में कोल्ड डे रहेगा यानि दिन में धूप नहीं निकलेगी। बीते चौबीस घण्टों के दौरान मेरठ मंडल में रात के तापमान में काफी कमी दर्ज की गयी।

वंदेभारत एक्सप्रेस और भोपाल शताब्दी अगले दिन कैंट पहुंची

आगरा। कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पूरी तरह ठप कर दी है। कोहरे के चलते गुरुवार को आगरा आने वाली ट्रेन शुक्रवार को पहुंचीं। रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस करीब 14 घंटे देरी से आगरा कैंट पहुंची। हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदेभारत एक्सप्रेस 17 घंटे देरी से देरी से पहुंची। इसके अलावा आधा दर्जन ट्रेन ऐसी रहीं जो 16 घंटे से 18 घंटे देरी से चल रही हैं। ट्रेनों की लेटलतीफी से जहां यात्री परेशान हैं, वहीं रेलवे टिकट कैंसिल होने से दुखी है।

आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि 28 दिसंबर को डाउन की शताब्दी एक्सप्रेस 29 दिसंबर को 14 घंटे लेट आगरा कैंट पहुंची। इसी तरह जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस 19 घंटे 45 मिनट, जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस 16 घंटे, नई दिल्ली-हैदराबाद तेलंगाना एक्सप्रेस 16 घंटे 20 मिनट, हजरत निजामुद्दीन-मानिकपुर उप्र संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 12 घंटे, अमृत्तसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस 10 घंटे 25 मिनट, रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 10 घंटे, कुरुक्षेत्र-खजुराहो गीता जयंती एक्सप्रेस 16 घंटे देरी से आगरा कैंट पहुंचीं।

इसके अलावा शिवनी-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस साढ़े नौ घंटे, रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदेभारत एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे, अंब अंधूरा स्टेशन-नांदेड़ एक्सप्रेस सात घंटे, विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस सवा छह घंटे, नई दिल्ली-चेन्नई तमिलनाडु एक्सप्रेस 9 घंटे 40 मिनट, कोटा-पटना एक्सप्रेस सवा 10 घंटे, नई दिल्ली-बंगलूरू कर्नाटक एक्सप्रेस पौने 11 घंटे, बंगलूरू-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 8 घंटे 15 मिनट, आगरा कैंट-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 10 घंटे, विशाखापट्टनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस पौने सात घंटे, जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस साढ़े आठ घंटे देरी से पहुंची।

चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस 8 घंटे रही लेट
चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस आठ घंटे, नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस सवा तीन घंटे, चेन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस पौने आठ घंटे, इंदौर-बरेली एक्सप्रेस पांच घंटे, जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस पांच घंटे, मानिकपुर-हजरत निजामुद्दीन यूपी संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 10 घंटे, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस पौने नौ घंटे, हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस सवा आठ घंटे, हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदेभारत एक्सप्रेस 10 घंटे देरी से आगरा कैंट पहुंचीं।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *