UP Weather: इस दिन से यूपी में पड़ेगी भीषण गर्मी, अब मौसम रहेगा साफ, IMD ने दी जानकारी
उत्तर प्रदेश में मौसम सामान्य है, यहां ना ज्यादा ठंड पड़ रही है और ना ही भीषण गर्मी. मौसम खुशनुमा बना हुआ है. हालांकि आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव हो सकता है.
सूरज की तपिश पड़ने से तापमान बढ़ रहा है. ऐसे में आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ने वाली है. अब मौसम विभाग ने इस सप्ताह मौसम का ताजा पूर्वानुमान जारी किया है.
यूपी में सुबह और शाम के वक्त चल रही ठंडी हवाओं की वजह से मौसम में हल्की ठंडक घुली हुई हुई. राज्य में दोपहर के समय तेज धूप निकल रही है और रात होते होते मौसम में तब्दीली आ जाती है.
वहीं मौसम में बदलाव होने की वजह से सर्दी, जुकाम और खांसी जैसी बीमारियों भी तेजी से बढ़ने लगती हैं. बड़ी संख्या में लोग इस वक्त सर्दी जुकाम का शिकार हो रहे हैं.
इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताह मौसम साफ रहने वाला है. आने वाले सप्ताह तक बारिश की कोई चेतावनी नहीं है. बल्कि आने वाले दिनों में धूप खिलेगी और तापमान बढ़ने से गर्मी बढ़ जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 15 मार्च तक गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर देगी. मार्च के अंत तक तेज गर्मी पड़ने लगेगी.
कहां कितना रहा तापमान
रविवार को उत्तर प्रदेश में मौसम सामान्य रहा. इस दौरान हरदोई में न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस, कानपुर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस अधिकतम 29.9 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम 28.6 डिग्री सेल्सियस, वाराणसी में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस अधिकतम 30.3 डिग्री सेल्सियस, बहराइच में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस अधिकतम 29.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.