UP Weather Update: अगले 5 दिन तक UP के इन जिलों में होगी बारिश, IMD किया अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सहारनपुर, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में 110 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक तराई बेल्ट में भारी बारिश का पूर्वानुमान है, जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पिछले 24 घंटे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. अगले पांच दिनों के तापमान पर नजर डालें तो प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बहुत बदलाव होता हुआ नजर नहीं आ रहा है.

इसके अलावा, अगले पांच दिनों के दौरान प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होने का पूर्वानुमान नजर आ रहा है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में छिटपुट बारिश हो सकती है. कहीं बादलों की आवाजाही रहेगी तो कहीं हल्की बौछारें होने का पूर्वानुमान है.

बारिश की वजह से उमस से हाल बेहाल

राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश की वजह से उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. बारिश के बाद अचानक निकलने वाली धूप की वजह से लगातार उमस बढ़ रही है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.

यही नहीं लगातार बारिश होने के बावजूद जिलों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी बहुत ज्यादा अंतर होता हुआ भी नजर नहीं आ रहा है, जिस वजह से लोगों को मॉनसून में भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है.

ऐसा रहेगा तापमान

लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, बहराइच, प्रयागराज, फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गोरखपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी और हमीरपुर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से लेकर 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है.

मथुरा और चित्रकूट में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस लेकर 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं, बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. एनसीआर में आने वाले गाजियाबाद और नोएडा जैसे जिले में अधिकतम तापमान 29 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *