यूपी: महिला पुल पर सब्जी बेच रही थी, नगर पालिका वालों ने उठाकर नीचे फेंक दी,
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में नगर पालिका के कर्मचारियों ने एक महिला सब्जी विक्रेता का सामान उठाकर पुल से नीचे फेंक दिया. नवीन गंगा पुल पर हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
नगर पालिका ने फुटपाथ से ठेले हटवाने का अभियान चलाया हुआ है. उसी सिलसिले में एक टीम पुल पर पहुंची और वहां सड़क किनारे सब्जी बेच रही महिला का सामना उठाकर फेंकने लगी.
आजतक से जुड़े विशाल चौहान की रिपोर्ट के मुताबिक़ वायरल वीडियो 1 फरवरी की शाम का है. गंगाघाट पुलिस और नगर पालिका कर्मचारी पुल से अतिक्रमण हटा रहे थे. आरोप है कि किसी ने पुल पर सब्जी बेचने वालों की सब्जियां छीन लीं तो किसी ने उनके तराजू-बाट उठा लिए. उसी समय ये महिला और उसके बच्चे भी वहीं पर थे. महिला सब्जियां बेच रही थी. कर्मचारी आए और उनकी सब्जियों की बोरियां उठाकर पुल के नीचे फेंक दीं. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. अब लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
X पर सचिन गुप्ता नाम के यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,
“वो महिला ग़रीब है और आत्मनिर्भर बनाने के लिए ज़मीन पर बैठकर सब्जी बेचती है. शायद यही उसका सबसे बड़ा पाप है. उन्नाव नगर पालिका कर्मचारियों ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर उसकी सब्जी पुल से नीचे फेंक दी.”
वीडियो पर देब नाम के यूजर ने लिखा,
“शायद उसने दो गलतियां कीं: एक तो वह एक महिला हैं और दूसरा वह अपने बच्चों के लिए खुद मेहनत करके कमाने की कोशिश कर रही हैं. ये दो चीजें हैं जो अतिपुरुषवादी संरचना को स्वीकार्य नहीं होंगी.”
विनय गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा,
“कैसे अमानवीय लोग हैं.”
आज़म नूरानी नाम के यूजर ने लिखा,
“इन कर्मचारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई होनी चाहिए.”
एक यूजर ने लिखा,
“बहुत नाइंसाफ़ी है. अगर आप उन्नाव से हैं तो इस महिला को आपके घर के सामने बैठकर सब्जी बेचने के लिए जगह दे दीजिए, वरना इसका गुजारा कैसे होगा?”
तारिक नाम के यूजर ने लिखा,
“उस औरत से सब्जी खरीद लेते, ये कैसा जुल्म है? तुम्हारे हाथ नहीं कांपे सब्जी को फेंकने से पहले? क्या पता उसे ही बेचकर वो अपने बच्चों को खाना खिलाती?”
वीडियो वायरल होने के बाद नगर पालिका गंगा घाट के ऑफिसर मुकेश मिश्रा ने आजतक से कहा कि नगर पालिका में किसी का फ़ोन आया था. उन्होंने कहा कि पुल पर सब्जी के ठेलों की वजह से जाम लगा है. इसलिए कर्मचारी यहां से गए. लेकिन वहां पुलिस पहले से ही मौजूद थी. मुकेश मिश्रा का कहना है कि पुलिस ने नगर पालिका के कर्मचारियों को सब्जियां पुल के नीचे फेंकने की बात कही, इसलिए उन्होंने ऐसा किया. बाकी जांच के बाद उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.