Upcoming Bikes in India: TVS की फ्लेक्स फ्यूल बाइक से Yamaha RX100 तक, जल्द भारत में लॉन्च हो सकती हैं ये बाइक्स

Upcoming Bikes in 2025: हाल में Royal Enfield ने अपनी Goan Classic 350 लॉन्च की है. इसी के साथ Honda Activa e जैसा ई-स्कूटर भी मार्केट में आ चुका है, लेकिन भारतीय बाजार में कई मोटरसाइकिल अभी दस्तक देने की तैयारी कर रही है. चलिए जानते हैं कि आने वाले नए साल में कौन-कौन सी बाइक्स इंडिया के मार्केट में आ सकती हैं. हो सकता है इनमें से कई के नाम आपने सुन भी रखे हों…
भारतीय बाजार में अगर ओवरऑल 2-व्हीलर सेगमेंट को देखें, तो Hero Splendor सबसे ज्यादा बिकती है. वहीं बाइकर्स की च्वॉइस में रॉयल एनफील्ड सबसे आगे रहती है. इसलिए भारत के मार्केट मोटरसाइकिल सेगमेंट की डिमांड हमेशा बरकरार रहती है.
TVS की फ्लेक्स फ्यूल वाली बाइक
हाल में बजाज ऑटो ने दुनिया की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च की थी. सरकार के एक ही गाड़ी के दो तरह के ईंधन से चलने की तकनीक को बढ़ावा देने का असर है कि अब टीवीएस भी फ्लेक्स फ्यूल वाली बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. ये 125cc की TVS Raider बाइक हो सकती है, जो जनवरी 2025 तक बाजार में आ सकती है.
जरूर पढ़ें :सब्सिडी के बिना भी लोग सस्ते में खरीद पाएंगे Honda के इलेक्ट्रिक स्कूटर, कंपनी बनाएगी ये रिकॉर्ड
Yamaha RX100 का इंतजार
यामाहा आरएक्स100 एक जमाने में सड़कों पर राज करने वाली बाइक होती थी. अब कंपनी इस ब्रांड को फिर से कैश करने के लिए इसे नए रंग-रूप में लॉन्च करने की प्लानिंग करने जा रही है. इसके भी जनवरी 2025 तक बाजार में आने की उम्मीद है.
ये भी देखें :Ola के स्कूटर से चलेंगे घर के लाइट-पंखे, ऐसे बन जाएगा इन्वर्टर
650cc की नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक
रॉयल एनफील्ड ने हाल में 350cc के इंजन वाली गोअन क्लासिक बॉबर बाइक लॉन्च कर दी है. अब वह 650cc इंजन कैपेसिटी वाली रॉयल एनफील्ड क्लासिक को भी लॉन्च करने की तैयारी में है. ये बाइक 2025 के पहले छमाही में लॉन्च हो सकती है.
इसे भी देखें :इंतजार हुआ खत्म, लॉन्च हो गया इलेक्ट्रिक होंडा एक्टिवा स्कूटर, इतनी है कीमत
Hero Xpulse के 2 वैरिएंट
नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने में देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भी पीछे नहीं रहने वाली है. कंपनी अपनी Hero Xpulse के दो मॉडल अगले साल लॉन्च कर सकती है. इसमें एक मोटरसाइकिल 210cc की और एक 421cc की इंजन कैपेसिटी की होगी.
इसे भी देखें :बावले ही हो जाओगे! जब देख लोगे Hero के इस स्कूटर में कार जैसे फीचर्स
वापस लौटेगा Hero Karizma का करिश्मा
एक समय था जब हीरो करिज्मा अपने टाइम की सबसे कूल बाइक होती थी. बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन इसका एडवरटाइजमेंट करते थे. हीरो मोटोकॉर्प अब इसे 250cc इंजन के साथ Hero Karizma XMR 250 को अगले साल इंडियन मार्केट में लॉन्च कर सकती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *