Upcoming Cars in India: पैसा रखिए तैयार, मार्केट में धमाल मचाने आ रही हैं 7 सीटर वाली ये 4 नई कारें!

ऐसा नहीं है कि भारतीय बाजार में सिर्फ 5 सीटिंग वाली गाड़ियों की ही डिमांड है, ऑटो कंपनियों को 7 सीटिंग वाली बड़ी कारों की भी जबरदस्त डिमांड मिल रही है. यही वजह है कि कंपनियां ग्राहकों के लिए इस सेगमेंट में नई गाड़ियां उतारने की तैयारी में हैं. आपका भी अगर परिवार बड़ा है और आप भी अगर 7 सीटर वाली नई गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं कि कौन-कौन सी 7 सीटर गाड़ियां जल्द बाजार में लॉन्च हो सकती हैं.
MG Gloster Facelift 2025
एमजी मोटर अपनी इस पॉपुलर एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च कर सकती है. ये गाड़ी नए डिजाइन और फीचर्स के साथ लॉन्च की जा सकती है. 2025 MG Gloster को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है. रिपोर्ट्स की माने तो फेसलिफ्ट वर्जन के इंजन में किसी भी तरह का बदलाव होने की संभावना कम है.
Toyota Urban Cruiser Hyryder और Grand Vitara
इन दोनों ही गाड़ियों को अगले साल 2025 की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है. इस कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में नयापन देखने को मिलेगा. इसी के साथ इस गाड़ी को अपग्रेडेड फीचर्स के साथ लाया जा सकता है.
Kia Carens Facelift
किआ की इस अपकमिंग 7 सीटर कार को 2025 की पहली छमाही में लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फेसलिफ्ट मॉडल में इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा. रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस गाड़ी का इलेक्ट्रिक अवतार 2025 के अंत तक या फिर 2026 के शुरुआत में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर सकती है.
Skoda Kodiaq Facelift
स्कोडा कंपनी की इस गाड़ी का सेकेंड जेनरेशन मॉडल 2025 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. इस गाड़ी को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. नए मॉडल के डिजाइन में इंप्रूवमेंट हो सकता है, मगर इस गाड़ी के इंजन में बदलाव की संभवाना बहुत ही कम है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *