Upcoming Cars in India: इस साल बाजार में आने वाली हैं ये दमदार नई कारें, देखिए पूरी लिस्ट
2023 में ज्यादातर कार निर्माताओं की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज करने के साथ अब 2024 के कई नई कारें लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. इसमें टॉप-ऑफ-द-लाइन लग्जरी एसयूवी और एमपीवी, अपडेटेड फ्लैगशिप और बिल्ट-फ्रॉम-स्क्रैच ईवी सहित कई नई कारें शामिल होंगी.
आइए जानते हैं इन आने वाली कारों के बारे में.
महिंद्रा थार 5-डोर
स्टैंडर्ड 3 डोर थार की रिकॉर्ड सफलता के बाद एक बड़ा 5-डोर वेरिएंट लंबे व्हीलबेस के साथ जल्द बाजार में आएगा. थार 5-डोर को 4×4 और 4×2 दोनों रूपों में बेचा जाएगा. इसे अगस्त 2024 में लॉन्च किया जा सकता है. इसकी अनुमानित शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 16 लाख रुपये होने की संभावना है.
मारुति सुजुकी ईवीएक्स
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी पहली ईवी लॉन्च करने वाली है. इसे 2025 में लॉन्च किया जाएगा. इसमें लगभग 500 किमी की रेंज मिलने की संभावना है. इसकी अनुमानित एक्स शोरूम कीमत 20-25 लाख रुपये है.
मर्सिडीज-बेंज ईक्यूजी
जी-वैगन की पॉपुलर और सफलता के बाद अब कंपनी इसका इलेक्ट्रिक मॉडल ईक्यूजी को भारत में लाने वाली है. इसके जून 2025 में बाजार में आने की संभावना है. इसकी अनुमानित एक्स शोरूम कीमत 3.05 करोड़ रुपये है.
लेक्सस एलएम
टोयोटा वेलफायर की तरह ही लग्जरी सुविधाओं से लैस लेक्सस एलएम भी बाजार में आने वाली है. 3.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आने वाली यह एमपीवी मार्च 2024 में आने की संभावना इसकी अनुमानित कीमत 1.5 करोड़ रुपये हो सकती है.