Upcoming IPOs: अगले हफ्ते आ रहा कमाई का मौका, इन कंपनियों के खुलने जा रहे आईपीओ, देखें सभी डिटेल्स
अगर आप आईपीओ में निवेश करना पसंद करते हैं तो अगले सप्ताह आपके पास कमाई का मौका है। अगले हफ्ते दो कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इसमें निवेश करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। जिन कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं उनमें डब्ल्यूटीआई कैब्स (WTI Cabs IPO) और विभोर स्टील ट्यूब्स लिमिटेड (VSTL) शामिल हैं। यहां हम आपको इन आईपीओ के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। हालांकि आप किसी भी आईपीओ में बिना जानकारी के निवेश न करें। किसी भी आईपीओ में निवेश करने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहाकार से बात जरूर कर लें। ऐसा नहीं करने पर आपको आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है। पिछले दिनों में कई कंपनियां अपने आईपीओ लेकर आई हैं। इनमें से कुछ में निवेशकों को अच्छा मुनाफा भी हुआ है।
WTI Cabs IPO
अगले हफ्ते 12 फरवरी को डब्ल्यूटीआई कैब्स का आईपीओ निवेश के लिए खुलने जा रहा है। निवेशक इस इश्यू में 14 फरवरी तक दांव लगा सकते हैं। इसका प्राइस बैंड 140 रुपये से 147 रुपये तय किया गया है। डब्ल्यूटीआई कैब्स आईपीओ के लिए आवंटन को गुरुवार यानी 15 फरवरी 2024 को अंतिम रूप दिया जा सकता है। यह आईपीओ एनएसई एसएमई पर लिस्ट होगा। शेयर की लिस्टिंग की तारीख 19 फरवरी 2024 तय की गई है। इसमें न्यूनतम लॉट साइज एक हजार शेयर है। रिटेल निवेशकों के लिए जरूरी निवेश की न्यूनतम राशि 1,47,000 है।
वहीं एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 2 लॉट यानी 2,94,000 रुपये है। ग्रे मार्केट में डब्ल्यूटीआई कैब्स के शेयर धमाल मचा रहे हैं। अभी ग्रे मार्केट में यह 126 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। ऐसे में इसकी लिस्टिंग 273 रुपये पर हो सकती है। निवेशकों को पहले दिन करीब 85 फीसदी का मुनाफा हो सकता है। कंपनी प्रीमियम कैब सेवाओं की प्रमुख प्रोवाइडर है। इसकी स्थापना साल 2009 में हुई थी।