Upcoming Mid Size SUV: जल्द बाजार में आने वाली हैं 3 नई मिड साइज एसयूवी, जानिए स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स
हुंडई क्रेटा 2015 में के बाद से मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में लीडर रही है. मॉडल ने 2020 में अपने सेकेंड जेनरेशन अपडेट के बाद जनवरी 2024 में इसे एक फेसलिफ्ट अपडेट प्राप्त हुआ.
वर्तमान में, इसे किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगुन जैसी कारों से चुनौतियां मिल रही हैं. अगले कुछ सालों में टाटा मोटर्स, रेनॉ और निसान के नए मॉडलों के आने से इस सेगमेंट में कंप्टीशन तेज हो जाएगा. टाटा ने 2024 में कर्व (ईवी और आईसीई दोनों वेरिएंट) के लॉन्च की पुष्टि की है. जबकि न्यू जेनरेशन रेनॉ डस्टर और नई डस्टर पर आधारित निसान 5-सीटर एसयूवी के 2025 में बाजार में आने की उम्मीद है. यहां इन कारों के बारे में प्रमुख डिटेल्स दी गई हैं.
टाटा कर्व
टाटा कर्ववी ईवी, जुलाई या सितंबर में लॉन्च होने की उम्मीद है, इसके बाद अगले 3-4 महीनों में (त्योहारी सीजन के आसपास) इसका आईसीई मॉडल लॉन्च किया जाएगा. इस कूप एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस के साथ पेश किया जाएगा.
इसमें टाटा की के नए 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन की शुरुआत होगी, जो 125PS पॉवर और 225Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह नया पेट्रोल इंजन पूरी तरह से एल्यूमीनियम से बना है और इसमें एडवांस फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है. इसके अलावा इसमें नेक्सन वाला 1.5L पेट्रोल यूनिट मिलने की भी संभावना है, जो 115bhp पॉवर और 260Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.