UPI International: विदेश घूमने की है प्लानिंग? फोन में ऐसे एक्टिवेट कर लें UPI International सर्विस

जिसे UPI के नाम से भी जाना जाता है। यह सर्विस अब भारत के अलावा, अन्य 7 देशों में भी उपलब्ध हो गई है। यह देश श्रीलंका, मॉरीशस, भूटान, ओमान, नेपाल, फ्रांस और यूएई है।

इसका मतलब यह है कि अब भारतीय यूजर्स यूपीआई के जरिए विदेश में भी यूपीआई के जरिए ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन कर सकेंगे। भारत के अलावा, अन्य देशों में उपलब्ध इस सर्विस को UPI International कहा जा रहा है। यूपीआई फ्रेमवर्क के साथ दो सीमाओं के बीच रियल टाइम करेंसी एक्सचेंज के लिए National Payments Corporation of India (NPCI) ने इन देशों के साथ कॉलेब्रेशन किया है।

अगर आप उपरोक्त श्रीलंका, मॉरीशस, भूटान, ओमान, नेपाल, फ्रांस और यूएई जैसे किसी देश में ट्रैवलिंग की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काफी काम आने वाला है। आज हम आपको UPI International इस्तेमाल की जानकारी यहां देने जा रहे हैं। यूपीआई इंटरनेशनल के जरिए आप 2 लाख तक का ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन कर सकते हैं। ऐसे में विदेश जाने से पहले अपने स्मार्टफोन में मौजूद यूपीआई ऐप में इस सर्विस को कैसे एक्टिवेट करें। यहां जान लीजिए-

How to activate and use UPI International in GPay

1. सबसे पहले अपने फोन में Google Pay ऐप को ओपन करें।

2. इसके बाद टॉप कॉर्नर पर दिख रहे प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. अब आपको ‘Bank account’ पर क्लिक करना है।

4. इसके बाद उस अकाउंट को सिलेक्ट करें, जिसके साथ आप इंटरनेशन यूपीआई ट्रांसजेक्शन करना चाहते हैं।

5. अब ‘Manage international payments’ ऑप्शन पर जाएं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *