बाबा के इस्तीफे पर बवाल! कांग्रेस ने कहा- BJP की साजिश, सिद्दीकी बोले- कुछ तो मजबूरियां रही होंगी

लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका तब लगा जब राज्य के पूर्व मंत्री बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी ने अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया और ऐलान किया कि वह अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में शामिल होंगे. इस टूट के बाद प्रदेश मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष ने सिद्दीकी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि वह प्रवर्तन निदेशालय के डर से और बीजेपी के दबाव से पार्टी छोड़ रहे हैं. जबकि सिद्दीकी ने पलटवार करते हुए कहा कि कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, वरना यूं ही कोई नहीं जाता.

बाबा सिद्दीकी के कांग्रेस छोड़ने पर मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने कहा , “इस समय कांग्रेस की ओर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली जा रही है, ऐसे में पार्टी को अपने समर्थकों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, लेकिन कुछ लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं.” उन्होंने कहा कि मिलिंद देवड़ा ने भी पार्टी तो छोड़ी था, लेकिन कितने कार्यकर्ता उनके साथ गए. पार्टी कार्यकर्ताओं से होती है.” महाराष्ट्र की सियासत में बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी को बाबा सिद्दीकी के नाम से भी जाना जाता है.

इन सबके पीछे बीजेपी की साजिशः वर्षा

बाबा सिद्दीकी क्या राज्यसभा जाएंगे, के सवाल पर वर्षा कुछ भी बोलने से बचती रहीं, लेकिन यह भी कहा, “पार्टी ने उन्हें 3 बार विधायक बनाया. फिर मंत्री भी बनाया. तेलंगाना और कर्नाटक चुनाव में भी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी, ऐसे में वह यह नहीं कह सकते कि पार्टी ने उन्हें किनारे लगा दिया है. सबसे युवा विधायक के तौर पर उनके बेटे को भी विधायक बनाया गया. साथ ही वह मुंबई युवा कांग्रेस अध्यक्ष भी है. मुझे उम्मीद है कि जीशान पार्टी नहीं छोड़ेंगे.”

पार्टी में टूट के बाद बीजेपी पर हमला करती हुईं वर्षा ने कहा कि अजित पवार और एकनाथ शिंदे क्या छोड़कर गए पूरी पार्टी ही ले गए. इन सब पर एजेंसी का दबाव है. इनके सबके पीछे बीजेपी का हाथ है. यह सब बीजेपी करा रही है. हमारी यात्रा मुंबई आने के पहले पार्टी को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है.

 

कोई छेड़ेगा तो मैं भी नहीं छोडूंगाः सिद्दीकी

दूसरी ओर, बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, “कुछ तो वजह है यूं ही तो लोग नहीं जाते है, कुछ न बोलूं यही सही रहेगा, लेकिन वजह क्या है ये 10 फरवरी को बताऊंगा. हमारा 48 साल का साथ था और पार्टी में हर किसी को जानता हूं. मैं यही कहूंगा कि कोई तो मेरे सामने आकर बोले फिर मैं बताऊंगा की क्यों छोड़ रहा हूं. अगर कोई मुझे छेड़ेगा तो मैं भी नहीं छोडूंगा.”

वर्षा गायकवाड़ पर हमला करते हुए सिद्दीकी ने कहा कि वह मुझ पर ईडी के केस की बात कर रही हैं. मैंने वर्षा के वालिद के साथ काम किया है. वो मेरी बेटी के समान है, वो बस इतना बता दें कि उनके क्षेत्र के 4 नगरसेवकों ने पार्टी क्यों छोड़ दी.

न्याय यात्रा को मेरा गुडलकः सिद्दीकी

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बीच पार्टी छोड़ने की बात पर सिद्दीकी ने कहा कि यात्रा महाराष्ट्र आ रही है, मुश्किल समय में साथ छोड़ने की बात ही नहीं है, मैं तो उन्हें गुड लक विश करता हूं.

बीजेपी के साथ जाकर खड़े होने के आरोपों पर पलटवार करते हुए बाबा सिद्दीकी ने कहा, “बीजेपी के साथ जाकर खड़े होने और वो विचारधारा की बात न ही करें तो ठीक है, क्योंकि इन लोगों ने कौन सी विचारधारा के साथ उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन किया था, पहले उसके बारे में बताएं.”

राज्यसभा जाने की बात पर सिद्दीकी ने कहा, “पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे पूरा करूंगा. मेरे साथ महाराष्ट्र के हर तहसील और जिले से लोग पार्टी छोड़कर मेरे साथ आएंगे. रही बात जीशान की वो अपना निर्णय लेने में सक्षम हैं.”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *