भजन बंद कराने पर बवाल… रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा के दिन बिगड़ा झारखंड का माहौल, आपस में भिड़े दो समुदाय

श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर निकाले गए जुलूस को लेकर सोमवार की शाम गिरिडीह, लोहरदगा के कैरो तथा धनबाद स्थित दक्षिणी टुंडी में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर निकाले गए जुलूस को लेकर दो समुदायों के लोग आमने-सामने हो गए।

इस दौरान गिरिडीह में जुलूस पर हुए पथराव में जहां पांच लोग घायल हो गए, वहीं कुछ पुलिसर्मियों को भी चोट लगी है।

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पुरना नगर में शोभा यात्रा पर पथराव के बाद तैनात पुलिस।

गिरिडीह के चप्‍पे-चप्‍पे पुलिस की तैनाती

इसी तरह कैरो में मंदिर में भजन बजाने पर आपत्ति जताने तथा दक्षिणी टुंडी में जुलूस को रोके जाने के बाद दो समुदायों के बीच तनाव हो गया।

पुलिस ने गिरिडीह में घटी घटना के मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए मो. जाबिर नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, वहीं ही तीनों स्थलों पर तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *