U19 World Cup: साउथ अफ्रीकी कप्तान डेविड टीगर को हटाने पर बवाल, इजरायल का किया था समर्थ

अंडर 19 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डेविड टीगर को कप्तानी से हटाने के बाद विवाद बढ़ गया है। अब वरिष्ठ पत्रकार पियर्स मॉर्गन ने आरोप लगाया है कि टीगर यहूदी हैं, जिस कारण से उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने शुक्रवार को डेविड टीगर को अंडर-19 टीम के कप्तान पद से हटा दिया। वहीं ये फैसला अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले लिया गया है।

बता दें कि, डेविड टीगर ने फलस्तीन में इजरायली सैनिकों का समर्थन किया था। इसके बाद से उनके खिलाफ ये कार्रवाई हुई। ये निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड को लगा कि टीगर के बयान से गाजा और इजरायल समर्थक मैदान में आपस में भिड़ सकते हैं और टूर्नामेंट के आयोजन में परेशानी होगी।<

/div>

हालांकि, उन्हें टीम से हटाया नहीं गया है लेकिन वह अब टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व नहीं करेंगे। सीएसए ने सभी खिलाड़ियों, एसए अंडर-19 टीम और खुद डेविड के हितों के लिए निर्णय लिया है। इस फैसले की टॉक टीवी होस्ट पियर्स मॉर्गन ने आलोचना की है। उन्होंने कहा कि डेविड यहूदी हैं, शायद इसी कारण से उनसे कप्तानी छीनी है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *