UPSC Success Tips : इस टाइम टेबल को फॉलो करती थी टीना डाबी तब जाकर आई AIR 1 रैंक
किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए टाइम टेबल होना बेहद जरूरी है. जब बात हो यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा यानी देश की सबसे मुश्किल परीक्षा तब इसकी तैयारी के लिए टाइम टेबल और भी अहम हो जाता है.
इस परीक्षा को पास करने वाले बहुत से ऑफिसर्स ने अपनी परीक्षा की तैयारी की स्ट्रेटजी शेयर करते हुए ये बात बहुत बार कही की उन्होंने एक फिक्स टाइम टेबल को फॉलो करते हुए पढ़ाई की.
यूपीएससी की तैयारी के अच्छे टाइम टेबल से महत्वपूर्ण विषयों को प्राथमिकता देने में मदद मिलती है. टाइम टेबल से से उम्मीदवारों को अलग अलग तरह की गतिविधियों के लिए अपने टाइम को विभाजित करने और प्राथमिकता देने में आसानी होती है.
आईएएस परीक्षा की तैयारी करने वालों का टाइम टेबल आम तौर पर पूरे दिन को कवर करता हुआ होता है. इसमें पढ़ने का समय, रिवीजन/मॉक टेस्ट देना, अपने किसी शौक को पूरा करना और कम से कम 8 घंटे की नींद शामिल होती है. ऐसा ही एक टाइम टोबल सोशल मीडिया पर खूब शेयर और लाइक किया जा रहा है.
शेयर किए गए टाइम टेबल पर आखिर में ‘टीना’ नाम लिखा है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ये टाइम टेबल UPSC CSE 2015 में AIR 1 पाने वाली IAS टीना डाबी का है.
वायरल टाइम टेबल पर लिखा है कि ये आखिरी 3 महीने का संडे का स्टडी प्लान है यह टाइम टेबल आईएएस की ओर से ऑफिशियली शेयर नहीं किया गया.
इसी टाइम टेबल को IAS टीना डाबी का टाइम टेबल बताया जा रहा है. इसे इंस्टाग्राम पेज upsc_cse_only पर शेयर किया गया है. इस पेज पर 165k फॉलोअर्स है