चाबी की दुकान बनकर निकलीं उर्फी जावेद, लोग बोले- ‘ताला किसके पास है तुम्हारा है’
उर्फी जावेद के कुछ ऐसे लुक्स सामने आ जाते हैं जिनको देखकर लोगों को यकीन नहीं होता है। इस वक्त भी कुछ ऐसा ही सामने आया है जो कि आपको हैरान करने के लिए काफी है। कहा जाता है उर्फी जावेद के कुछ फैशन ऐसे हैं जो कि लोगों को अतरंगी के साथ साथ काफी अजीब भी लगते हैं।
जैसे ही इस वक्त उनको देखकर ऐसा लग र औरहा है जैसे वो चाबी और चाभी के गुच्छे बेंचने वाली बन गई हैं। नीचे ऊपर से पूरी तरह खुली ड्रेस में उर्फी जावेद ने कई चाबियां लटकाई हुईं हैं और ऐसा लग रहा है कि वो ब्रा पहनकर इस तरह सेलर बनकर पहुची हैं।
उर्फी जावेद ने पैपराजी को पोज दिए हैं और लगातार बातें कर रही हैं। वीडियो क वायरल होते ही लोग हमेशा की तरह उनके लुक्स पर कमेंट्स कर रहे हैं। पैपराजी पेज ने इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन लिखा है, ”ताले वाला कहां है? ताले वाला मैं भी ढूंढ रही हूँ! यूजे बांद्रा में!”
इसके बाद यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा है, ”ये पक्का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी..।” एक ने लिखा, ”इस औरत को गली देने वाले की तरह है। एक ने लिखा, इसके उर्फी के ताले की चाबी है क्या किसी के पास भाई वाह वाली बेचैन हो रही है कोई उसका ताला खोलो।”
इस तरह से लोग कमेंट्स कर रहे हैँ। हालांकि किसी तरह का रिएक्शन उर्फी जावेद की तरफ से नहीं आया है। उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने एक से बढ़कर बोल्ड वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
उर्फी जावेद के फैंस को उनके लुक्स का काफी बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में ये हसीना भी अपने फैंस को सरप्राइज देने में पीछे नहीं रहती है और एक से बढ़कर एक शानदार एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। ये पहली बार नहीं है जब उर्फी जावेद इस तरह के अतरंगी लुक में दिखी हैँ। फिलहाल आप देखिए ये वीडियो जो कि आग की तरह वायरल हो रहा है…