US ने जिस पर लगाई थी रोक, इजराइल अब वो कर रहा तैयार… खुद बनाने जा रहा ‘हैवी बम’

इजराइल ने हाल ही में अपनी वायु सेना की शक्ति बढ़ाने के लिए ‘हैवी बम’ बनाने के फैसला लिया है. ये कदम देश की सुरक्षा को मजबूत करने और हथियारों को बेहतर करने के उद्देश्य से लिया गया है. इसके साथ ही, इजराइल का ये कदम आत्मनिर्भरता स्थापित करने के तौर पर भी देखा जा रहा है. अपनी वायु सेना के लिए इन हेवी बॉम, जिसमें 907 किलोग्राम के सामान्य बम भी शामिल हैं, इसकी डिमांड व्हाइट हाउस के आदेश पर कई महीनों तक रोक दी गई थी.
इजराइल की वायु सेना, जिसे इजराइल एयर फोर्स (IAF) कहा जाता है, ने हमेशा से अपने तकनीकी उपकरणों और रणनीतिक क्षमताओं के लिए जाना जाता है. हाल के सालों में, इजराइल ने अलग-अलग देशों से जारी संघर्षों में अपनी वायु शक्ति को और ज्यादा प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया है. अब, देश ने अपने हथियारों के निर्माण में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने का फैसला लिया है.
इजराइल क्यों बना रहा ये बम ?
इजराइल के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस निर्णय का मुख्य उद्देश्य देश की सुरक्षा को और ज्यादा मजबूत करना है. इजराइल ने देखा है कि वैश्विक स्तर पर हथियारों की आपूर्ति में कई कारणों से परेशानियां आ रही हैं. ऐसे में, अपने खुद के बमों का निर्माण करना उसकी एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है. ये न केवल इजराइल की सुरक्षा को बढ़ाएगा बल्कि देश की सैन्य क्षमताओं को भी मजबूती देगा.
ये भी पढ़ें – पाकिस्तान की ऐसी नौबत आ गई…. अब खाने के लिए लोगों को लेना पड़ रहा लोन!
बम की क्या है खासियत?
इजराइल के नए भारी बमों में बेहद ही एडवांस तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. इनमें सटीकता बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल और जीपीएस गाइडेंस सिस्टम लगाया जाएगा. ये बम अलग-अलग प्रकार के लक्ष्यों को निशाना बनाने में सक्षम होंगे और युद्ध के दौरान, इजराइल के ज्यादा मददगार साबित हो सकते हैं.
इजराइल क्या देना चाहता है संदेश?
इजराइल का ये कदम न केवल उसकी रक्षा क्षमताओं को बढ़ाएगा, बल्कि इससे उसका प्रभाव भी बढ़ेगा. इजराइल के पड़ोसी देशों के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बीच, ये फैसला एक साफ संदेश है कि इजराइल अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर है और वो किसी भी प्रकार के खतरे का सामना करने के लिए तैयार है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *