US: प्रेसिडेंशियल डिबेट की कैसे तैयारी करते हैं उम्मीदवार? कमला हैरिस के काम आई ये ट्रिक
कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट हो चुकी है. इस डिबेट को लेकर अमेरिका के 4 बड़े सर्वे में कमला हैरिस की जीत बताई गई है. डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के लिए ये एक बड़ी राहत मानी जा रही है क्योंकि वह डिबेट से एक दिन पहले जारी हुए ताजा सर्वे में ट्रंप से पिछड़ गईं थी.
रिपब्लिकन पार्टी ने न्यूयॉर्क टाइम्स और सिएना कॉलेज पोल को लेकर तंज कसते हुए कहा था कि कमला हैरिस का ‘हनीमून पीरियड’ खत्म हो गया है. वहीं प्रेसिडेंशियल डिबेट में जीत से कमला हैरिस और उनके समर्थकों का मनोबल जरूर बढ़ा है. हालांकि हैरिस के पास ज्यादा समय नहीं था फिर भी उन्होंने इस डिबेट के लिए कड़ी तैयारी की थी.
हैरिस की पहली, ट्रंप की सातवीं डिबेट
दरअसल कमला हैरिस के बीच यह पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट थी, जबकि ट्रंप इससे पहले रिकॉर्ड 6 बार प्रेसिडेंशियल डिबेट में हिस्सा ले चुके थे. इस लिहाज से देखा जाए तो ट्रंप के पास प्रेसिडेंशियल डिबेट का अच्छा खासा तजुर्बा था. लेकिन तैयारी की बात की जाए तो दोनों ही उम्मीदवारों ने इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी.
ट्रंप की टीम में शामिल थीं तुलसी गबार्ड
पोलिटिको के मुताबिक ट्रंप को उनके सलाहकारों समेत 4 लोगों की टीम असिस्ट कर रही थी, न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक ट्रंप को डिबेट की तैयारी करवाने के लिए पूर्व डेमोक्रेटिक कांग्रेसवुमेन तुलसी गबार्ड भी टीम का हिस्सा थीं. तुलसी गबार्ड को ट्रंप की मदद के लिए इसलिए लाया गया था क्योंकि वह कमला हैरिस को काफी अच्छी तरह से जानती हैं.
हालांकि डोनाल्ड ट्रंप की अभियान टीम के अधिकारी ने द वॉशिंगटन पोस्ट से कहा था कि ट्रंप डिबेट के लिए ज्यादा तैयारी नहीं कर रहे हैं. हालांकि जो लोग ट्रंप को अच्छी तरह जानते हैं वो समझते हैं कि डिबेट में ट्रंप अपनी एक खास स्ट्रैटजी के तहत बहस करते हैं. ट्रंप ज्यादातर निजी हमले और झूठे दावे करते पाए जाते हैं जिसका इस्तेमाल उन्होंने इस बार भी किया है.
कमला हैरिस ने मेथड एक्टिंग का लिया सहारा
लेकिन कमला हैरिस ने ट्रंप के हमलों का बखूबी जवाब दिया है. यहां तक की ट्रंप के खास मित्र एलन मस्क ने भी डिबेट के बाद माना है कि कमला हैरिस ने उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन किया. दरअसल कमला हैरिस ने इसके लिए कड़ी मेहनत और तैयारी की थी.
द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कमला हैरिस ने फ्लोरिडा के एक होटल में 5 दिनों तक डिबेट की प्रैक्टिस की. इसके लिए उन्होंने मेथड एक्टिंग का भी सहारा लिया. इसके लिए उनके एक सहयोगी ने न केवल डोनाल्ड ट्रंप की तरह बर्ताव किया बल्कि उन्हीं की तरह कपड़े और लंबी टाई भी पहनी हुई थी. इसके अलावा कमला हैरिस ने डिबेट के दौरान अपनी बॉडी लैंग्वेज, ट्रंप के हमलों पर चेहरे की भाव-भंगिमा के लिए भी रिहर्सल किया.
कमला हैरिस के काम आई ये ट्रिक!
कमला हैरिस ने डिबेट के दौरान ट्रंप के प्लान और पॉलिसी पर सवाल उठाया, उन्होंने ट्रंप के पुराने रिकॉर्ड्स का जिक्र करते हुए एक ऐसा शख्स दिखाने की कोशिश की जिससे अमेरिका के लोकतंत्र को खतरा है. कमला हैरिस बहुत हद तक अपनी इस कोशिश में कामयाब भी हुईं, इसके अलावा जब ट्रंप ने उन्हें और उनके पिता को ‘मार्क्सवादी’ कहा तब भी कमला हैरिस ने शब्दों से इसका कोई जवाब नहीं दिया बल्कि वह मुस्कुराती रहीं. उनके हाव-भाव, आत्मविश्वास और तीखे शब्दों ने ट्रंप को डिबेट में हावी नहीं होने दिया जबकि 90 मिनट की बहस में ट्रंप उनसे करीब 5 मिनट ज्यादा बोले.