US: भारतवंशी कमला हैरिस के अलावा ये डेमोक्रेट नेता भी ले सकते हैं बाइडेन की जगह

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को डेमोक्रेट उम्मीदवार के तौर पर अपना नाम वापस ले लिया है. इसके साथ ही उन्होंने भारतवंशी कमला हैरिस को प्रत्याशी बनाये जाने का समर्थन किया है. ऐसे में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की रेस में कमला हैरिस डेमोक्रेट की पहली पसंद हो सकती हैं. क्योंकि वह उपराष्ट्रपति के रूप में भी अपनी क्षमता साबित कर चुकी हैं.
हालांकि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के अलावा भी कई और नामों पर चर्चा तेज हो गई है. इसमें एक नाम कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम का भी है. इनके अलावा इलिनोइस के गवर्नर जेबी प्रित्जकर भी इस रेस में शामिल हो सकते हैं.
एक्टर जॉर्ज क्लूनी ने किया समर्थन
जेबी प्रित्जकर का नाम भी संभावित प्रत्याशी के रूप में सामने आया है. वह वर्तमान में अमेरिका के सबसे अमीर निर्वाचित गवर्नर हैं. हालांकि, प्रित्जकर पहले यह कह चुके हैं कि वह राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस का समर्थन करेंगे. बता दें कि एक्टर जॉर्ज क्लूनी ने इनका समर्थन भी किया है.
इन गवर्नरों का नाम पर भी चर्चा
ट्रंप के खिलाफ डेमोक्रेट उम्मीदवार के रुप में मिशिगन के गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर का नाम पर भी अटकलें लगाई जी रही हैं. वहीं पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो भी उम्मीदवार के तौर पर देखें जा रहे हैं. इनके अलावा केंटकी गवर्नर एंडी बेशर, मैरीलैंड गवर्नर वेस मूर, मिनेसोटा गवर्नर टिम वाल्ज भी रेस में शामिल हैं.
बाइडेन का अमेरिकियों को संदेश
बता दें कि जो बाइडन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में अमेरिकियों को संदेश देते हुए कहाकि आपके राष्ट्रपति के रूप में सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है. मेरा इरादा फिर से चुनाव लड़ने का रहा है, लेकिन मेरा मानना ​​है कि यह मेरी पार्टी और देश के सर्वोत्तम हित में है कि मैं इस रेस से बाहर हो जाऊं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *