US Election: चुनाव के बीच कमला हैरिस का चौंकाने वाला वादा, विपक्षी ट्रंप के नेताओं को भी बनाएंगी मंत्री

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की तारीख जितनी नजदीक आ रही है. कमला हैरिस और ट्रंप के बीच की लड़ाई उतनी ही दिलचस्प होता जा रही है. अमेरिकी सियासत में जहां एक समय लग रहा था कि इस बार ट्रंप का जादू चल जाएगा और पूरे चुनाव में उनका दबदबा कायम रहेगा. लेकिन बाइडेन के चुनावी रेस से हटने के बाद कमला हैरिस की एंट्री से सब बदल गया. कमला के उम्मीदवार बनने के बाद से अब ये चुनाव टक्कर का हो गया है. इसी बीच कमला हैरिस ने एक इंटरव्यू में ऐसा बयान दे दिया, जिससे उनकी विरोधी पार्टी यानी ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं में भी खुशी की लहर दौड़ गई.
अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए लगभग 2 महीने का ही वक्त बचा है. वो इन दिनों चुनाव को लेकर ट्रंप से भी ज्यादा चर्चा में है. इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू दिया. इममें उन्होंने कहा कि अगर वह आगामी राष्ट्रपति चुनाव जीतती हैं तो वह अपने मंत्रिमंडल में एक रिपब्लिकन को भी नियुक्त करने का इरादा रखती हैं. हालांकि उन्होंने किसी रिपब्लिकन का नाम नहीं बताया. उन्होंने बस ये कहा कि अगर उनको लगता है कि उनके मंत्रिमंडल में किसी रिपब्लिकन सदस्य का होना अमेरिकी जनता के लिए फायदेमंद होगा, तो वो जरूर उसे अपनी कैबिनेट का हिस्सा बनाएंगी.
ट्रंप पर हमलावर रहीं हैरिस
कमला हैरिस ने इस इंटरव्यू में कई मुद्दों पर खुलकर बात की. इसमें उन्होंने ट्रंप पर भी जमकर निशाना साधा. कहा जा रहा है कमला हैरिस के इस फैसले से कहीं न कहीं अमेरिकी चुनाव में असर तो पड़ेगा. क्योंकि एक तरफ ट्रंप लगातार हैरिस पर व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं, वहीं कमला का इतना साफ्ट होना कहीं न कहीं कुछ मतदाताओं को जरूर लुभाएगा. ट्रंप ने VP पद के लिए टिम वॉल्ज को चुनने पर भी कमला हैरिस की आलोचना की. इसमें उन्होंने टिम वॉल्ज को लेकर भी खुलकर बात की.
कई बड़े मुद्दे उठाने में हैरिस कामयाब
उन्होंने ग्रीन न्यू डील पर भी बोलते हुए कहा कि क्लाइमेट क्राइसिस की बात सच है. इसके लेकर उन्होंने काफी काम भी किया है. ये एक जरूरी मुद्दा है और इसे समय पर ही पूरा कर लिया जाएगा. इसको लेकर उन्होंने ट्रंप को भी घेरा. हालांकि हैरिस बड़े मुद्दों को उठाने में कामयाब हो रहीं हैं. कमला हैरिस इस चुनाव को संविधान बचाने की लड़ाई बता रही हैं और इस इंटरव्यू में उन्होंने एक रिपब्लिकन को कैबिनेट में शामिल करने की बात कहकर इस बात को परिचय भी दे दिया.
ये भी पढ़ें- निजी हमलों में लगे थे ट्रंप, उधर लोकतंत्र बचाने की लड़ाई कमला हैरिस के आई कामतीन हफ्तों में पलटी चुनाव की बाज़ी!

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *