US Moon Lander Since: होगी चंद्रमा के रहस्यों की खोज! अमेरिका ने 50 साल के बाद एक बार फिर से हो रहा मून मिशन लॉन्च

50 से ज्यादा साल पहले अमेरिका का स्पेसक्राफ्ट चांद पर उतरा था. अब एक बार फिर से अमेरिकी चंद्रमा की सतह की ओर एक और स्पेसक्राफ्ट लॉन्च करने के लिए तैयार है. पिट्सबर्ग स्थित कंपनी, एस्ट्रोबोटिक, सोमवार को 2:18 बजे ईटी (भारतीय समयानुसार दोपहर 12:48 बजे) पर अपने ‘पेरेग्रीन’ लैंडर को अंतरिक्ष में लॉन्च करने के लिए तैयार है.

एस्ट्रोबोटिक पेरेग्रीन मिशन वन

ये नासा की कमर्शियल लूनर पेलोड सर्विसेज (CLPS) पहल का हिस्सा है. एस्ट्रोबोटिक के पेरेग्रीन लैंडर पर सवार होकर चंद्रमा पर पांच पेलोड भेजा जा रहा है.नासा की प्रेस रिलीज के अनुसार, लॉन्च 8 जनवरी, 2024 को फ्लोरिडा के केप कैनावेरल से यूनाइटेड लॉन्च अलायंस वल्कन रॉकेट द्वारा निर्धारित किया गया है.

चंद्रमा के रहस्यों की खोज

इस मिशन का उद्देश्य चंद्रमा के रहस्यों की खोज करना है. पेरेग्रीन वन पर नासा के पेलोड सूट चंद्रमा पर पानी के मोलेक्युल्स का पता लगाएंगे. इसके अलावा, लैंडर के चारों ओर रेडिएशन और गैसों को मापने का काम करेंगे. इनकी मदद से हमारी समझ और भी गहरी हो सकेगी कि आखिर सोलर रेडिएशन चांद की सतह के साथ कैसे संपर्क करती है.

नासा के मुताबिक अगर सब कुछ प्लान के अनुसार हुआ, तो पेरेग्रीन 23 फरवरी को चंद्रमा पर साइनस विस्कोसिटैटिस, या स्टिकनेस की खाड़ी में अपनी लैंडिंग करेगा.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *