US Presidential Debate Live Updates: कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच महा डिबेट का आगाज…
पांच नवंबर को अमेरिका के लोग अपने अगले राष्ट्रपति चुनने के लिए मतदान करेंगे. इस दिन में करीब दो महीने का समय बचा है और आज (11-09-2024) डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अपनी पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में आमने-सामने आ रहे हैं. अमेरिका के लोगों के साथ-साथ दुनिया भर की नजरे इस डिबेट पर हैं, ये डिबेट कमला और ट्रंप के बीच पहली सीधी डिबेट है और इसके बाद दूसरी डिबेट होने की भी उम्मीद कम ही है. पहले ये चुनाव 2020 की तरह ही पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच होने वाला था, लेकिन बाइडेन के मैदान छोड़ने के बाद कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक की कमान संभाली है. अब सवाल है कि क्या डोनाल्ड ट्रंप को दूसरा कार्यकाल मिलेगा या अमेरिका को पहली महिला राष्ट्रपति? ये डिबेट का आयोजन पेन्सिलवेनिया स्टेट के फिलोडेल्फिया में ABC न्यूज की ओर से किया जा रहा है. करीब 90 मिनट तक चलने वाली इस डिबेट का संचालन ABC न्यूज के ‘वर्ल्ड न्यूज टुनाइट’ के एंकर और मैनेजिंग एडिटर डेविड मुइर और ABC न्यूज ‘प्राइम’ की एंकर लिंसे डेविस कर रहे हैं.