US Presidential Election: रोमांचक हुई व्हाइट हाउस की लड़ाई, ट्रंप-हैरिस के बीच कांटे के मुकाबले में कौन आगे?

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की लड़ाई रोमांचक होती जा रही है. डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुकाबला कांटे का होता जा रहा है. 5 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले पोल में कभी ट्रंप आगे दिखते तो कभी कमला हैरिस. निर्दलीय रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर द्वारा ट्रंप का समर्थन करने के बाद पोल आयोजित किए गए, जिसमें काफी बदलाव आया है.
पोल में अमेरिका के वोटर्स का बदलता मूड दिख रहा है, क्योंकि जब तक राष्ट्रपति बाइडेन मैदान में थे, तब तक ट्रंप मामूली बढ़त के साथ चुनाव में आगे थे. वॉल स्ट्रीट जर्नल के नए सर्वे से पता चलता है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को 48 प्रतिशत वोटर्स का साथ है, जबकि ट्रंप के साथ 47 प्रतिशत मतदाता हैं.
ट्रंप-हैरिस के बीच कांटे की टक्कर
क्विनिपियाक यूनिवर्सिटी के एक अन्य सर्वे में दिखाया गया कि कमला हैरिस को 49 प्रतिशत समर्थन मिल रहा है और ट्रंप 48 प्रतिशत से आगे चल रहे हैं. वहीं सफ़ोल्क/यूएसए टुडे के एक सर्वे के मुताबिक, कमला हैरिस को 48 प्रतिशत वोटर्स का सपोर्ट है, जबकि ट्रंप को 43 प्रतिशत का. 9 प्रतिशत ऐसे वोटर्स हैं जो किसी के साथ नहीं हैं. एबीसी न्यूज पर 10 सितंबर को होने वाली डिबेट चुनावों में एक महत्वपूर्ण गेम चेंजर होगी, क्योंकि जो गैप वो किसी भी तरफ जा सकता है.
सर्वे करने वालों के मुताबिक, ज्यादातर आंकड़े अगस्त के बाद से स्थिर हैं. हैरिस को महिलाओं के बीच फायदा होता दिख रहा है. वह 13 प्वाइंट के साथ लीड कर रही हैं. यही नहीं 56 प्रतिशत मतदाताओं ने कमला हैरिस के प्रदर्शन को अच्छा माना है, जबकि ट्रंप के लिए ऐसा मानने वाले 41 प्रतिशत हैं.
बाइडेन के मुकाबले हैरिस का प्रदर्शन अच्छा
कमला हैरिस ने प्रमुख सीटों पर भी बढ़त बनाए रखी है. एनबीसी न्यूज के मुताबिक, बाइडेन के मुकाबले हैरिस ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करती दिख रही हैं. हालांकि, ट्रंप ने महत्वपूर्ण मुद्दों पर बढ़त बनाए रखी है. अर्थव्यवस्था और मुद्रास्फीति के संबंध में विश्वास के मामले में ट्रंप हैरिस से हर कैटगरी में 8 अंकों से बेहतर प्रदर्शन किया है. अमेरिका-मेक्सिको सीमा को हैंडल करने में उन्हें 9 अंकों की बढ़त हासिल है.
27 जून की डिबेट से पहले बाइडेन ट्रंप से पिछड़ रहे थे. इससे डेमोक्रिटेक के फिर से सत्ता में आने की उम्मीदें कम हो गई थीं, लेकिन बाइडेन के दौड़ से बाहर होने और हैरिस के आने से गेम एकदम बदल गया. कमला हैरिस को अब अधिक भरोसेमंद नेता के रूप में देखा जा रहा है और वह पूरे देश में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं.
दोनों नेताओं का चुनावी अभियान जैसे आगे बढ़ रहा, उसे देखते हुए आने वाला हफ्ता और अहम होगा. देखना होगा कि क्या हैरिस अपनी बढ़त बनाए रखती हैं या ट्रंप वापसी करेंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *