US Private Moon Mission : चंद्रमा पर जा रहा एक और स्‍पेसक्राफ्ट, रास्‍ते से खींची फोटो, जानें मिशन की खासियत

भारत के चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) मिशन की कामयाबी ने दुनिया के अन्‍य देशों और स्‍पेस एजेंसियों को चांद पर मिशन भेजने के लिए प्रेरित किया है। खास यह है कि अबतक कोई भी प्राइवेट कंपनी चांद पर मिशन लैंड नहीं करा पाई है। पहले इस्राइल ने कोशिश की, फ‍िर जापान को नाकामयाबी मिली। हाल में एक अमेरिकी कंपनी भी फेल हुई। अब एक बार फ‍िर अमेरिका बेस्‍ड एक कंपनी चांद की ओर बढ़ रही है। इंटुएटिव मशीन्स (Intuitive Machines) के लूनार लैंडर ओडीसियस (Odysseus) को बीते दिनों स्‍पेसएक्‍स के Falcon 9 रॉकेट की मदद से लॉन्‍च किया गया था।

इस मिशन का नाम IM-1 है, जिसके तहत Nova-C नाम का स्‍पेसक्राफ्ट चांद पर लैंड करने के लिए निकला है। उसकी तस्‍वीर सामने आई है, जिसमें स्‍पेसक्राफ्ट और उसके बैकग्राउंड में नजर आ रही पृथ्‍वी को देखा जा सकता है। जानकारी के अनुसार, यह तस्‍वीर तब ली गई, जब सैटेलाइट, फाल्‍कन-9 रॉकेट के सेकंड फेज से अलग हुआ ही था।

सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर इस तस्‍वीर को काफी पसंद किया जा रहा है। अबतक 48 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज मिले हैं और 8 हजार से ज्‍यादा लाइक्‍स पोस्‍ट को किए गए हैं। एक यूजर ने लिखा, स्‍पेस में रोबोट द्वारा ली गई सेल्फी सबसे अच्छी हैं। एक अन्‍य यूजर ने लिखा, ‘शानदार, शाबाश @Int_Machines, यात्रा को वास्तविक रूप से देखना और इसका अनुभव करना बहुत अच्छा है।

फॉक्‍सन्‍यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह मिशन 22 फरवरी को लैंडिंग की कोशिश करेगा। अगर इसमें कामयाबी मिली तो इंटुएटिव मशीन्स दुनिया की पहली प्राइवेट कंपनी बन जाएगी, जिसका मिशन चांद पर उतर चुका होगा। खास यह भी है कि लैंडर चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने का प्रयास करेगा। वैज्ञानिकों को उम्‍मीद है कि वहां पानी होने के सबूत मिल सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *