USA vs PAK Super Over: अमेरिका ने सिखाई क्रिकेट की ABCD, सुपर ओवर में ऐसे कटी पाकिस्तान की नाक
एक तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और इसके फैंस उम्मीद कर रहे थे कि बाबर आजम की कप्तानी में टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतकर लाएगी, दूसरी तरफ मैदान पर पहले ही मैच में पाकिस्तानी टीम का दम निकल गया. भारत के खिलाफ महामुकाबले में जीत का ख्वाब देख रही पाकिस्तानी टीम को पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही मेजबान यूएसए ने ही रुला दिया. एक रोमांचक मुकाबले में अमेरिका ने 2009 की वर्ल्ड चैंपियन पाकिस्तान को सुपर ओवर में हरा दिया. बॉलिंग से लेकर फील्डिंग तक यूएसए के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को क्रिकेट का सबक सिखाया.
डैलस में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग की लेकिन अमेरिका के गेंदबाजों ने पावरप्ले में ही 3 विकेट लेकर उसकी धज्जियां उड़ा दी. पूरी टीम किसी तरह 20 ओवरों में 160 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई. इसके जवाब में अमेरिका ने जोरदार अंदाज में जीत की ओर कदम बढ़ाया लेकिन आखिरी ओवरों में पाकिस्तान ने वापसी करते हुए उसे रोक दिया. आखिरी ओवर में USA ने 14 रन बनाए और मैच सुपर ओवर में गया.
क्रिकेट के बेसिक्स भूला पाकिस्तान!
नियमों के तहत सुपर ओवर में पहले बैटिंग के लिए अमेरिका उतरा क्योंकि उसने ही चेज किया था. पाकिस्तान के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने सुपर ओवर का जिम्मा संभाला. जबरदस्त अनुभव रखने वाले आमिर से उम्मीद थी कि वो यहां पर अमेरिकी बल्लेबाजों की अनुभवहीनता का फायदा उठाएंगे लेकिन हुआ उल्टा और आमिर ने ही भटकी हुई गेंदबाजी की और USA ने कुल 18 रन बनाए.
आमिर के ओवर की शुरुआत चौके के साथ हुई. फिर अगली गेंद पर 2 रन आए. तीसरी गेंद पर 1 रन मिला. ओवर अच्छा जाता हुआ दिख रहा था और यहीं पर आमिर भटक गए. अगली गेंद वाइड थी, जिस पर बाई का 1 रन और मिला. यानी 2 रन. फिर चौथी गेंद पर 1 रन आया. अगली गेंद फिर वाइड थी और इसमें भी USA को बाई की मदद से 2 रन मिल गए. पांचवीं गेंद पर USA ने 2 रन बटोरे और इसकी वजह सुस्त फील्डिंग रही. अगली गेंद फिर वाइड रही और इस बार तो विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने गेंद को दूर फेंक दिया, जिस पर USA को 2 रन और मिल गए. इस तरह 3 रन अमेरिका के खाते में आ गए. आखिरी गेंद पर सिर्फ 1 रन आया.
बॉलिंग से फील्डिंग तक , ऐसे मिला जवाब
पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद और फखर जमान बैटिंग के लिए आए, जबकि बाएं हाथ के पेसर सौरभ नेत्रावलकर ने अमेरिका के लिए बॉलिंग की जिम्मेदारी संभाली. उनकी पहली गेंद पर पाकिस्तान को कोई रन नहीं मिला लेकिन दूसरी बॉल पर इफ्तिखार ने चौका जमा दिया. अगली गेंद वाइड थी. फिर तीसरी गेंद पर इफ्तिखार कैच आउट हो गए. जहां पाकिस्तान की फील्डिंग खराब रहीं, वहीं आयरलैंड के फील्डर ने बेहतरीन कैच लेकर इफ्तिखार को लौटाया. कैच के बाद फिर एक वाइड गई. चौथी गेंद पर पाकिस्तान को लेग बाई के 4 रन मिल गए. पाकिस्तान को 9 रन चाहिए थे लेकिन नेत्रावलकर की पांचवीं गेंद पर सिर्फ 2 रन आए, जबकि आखिरी बॉल पर सिर्फ 1 रन देकर अमेरिका ने मैच अपने नाम कर लिया.