Paytm ऐप इस्तेमाल करते हैं? आपके लिए होने वाले हैं ये बदलाव, हो जाएं तैयार
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने देश की सबसे बड़ी पेमेंट कंपनियों में से एक Paytm को बड़ा झटका दिया है और इसके खिलाफ कार्रवाई की है। अब Paytm Payments Bank Ltd. (PPBL) से नए यूजर्स नहीं जुड़ सकेंगे और मौजूदा यूजर्स को भी कुछ बदलावों का सामना करना पड़ेगा।
अगर आप Paytm App इस्तेमाल करते हैं, तो इनके बारे में पता होना चाहिए।
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर RBI ने जानकारी दी है कि 29 फरवरी, 2024 के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड कंपनी किसी नए ग्राहक खाते, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स, वॉलेट या फिर फास्टटैग टॉप-अप एक्सेप्ट नहीं कर सकेगी। इसके अलावा मौजूदा यूजर्स अपने अकाउंट में रकम ट्रांसफर नहीं कर सकेंगे या फिर FasTag टॉप-अप नहीं कर पाएंगे।
क्या PayTm की मदद से पेमेंट कर पाएंगे?
अगर आप पेमेंट्स के लिए Paytm ऐप इस्तेमाल करते हैं तो आपपर इस बदलाव का कोई सीधा असर नहीं पड़ेगा। यूजर्स अपने Paytm Payments Bank के सेविंग या करेंट अकाउंट में मौजूद रकम का इस्तेमाल पेमेंट्स के लिए कर सकेंगे। हालांकि, 29 फरवरी के बाद इस अकाउंट में और पैसे ऐड या ट्रांसफर नहीं किए जा सकेंगे।