Face पर करें इस चीज का इस्तमाल, आएगा गजब का निखार

ग्लोइंग स्किन की चाह हर किसी की होती है. स्किन केयर के पीछे महिलाएं अपने उपर हर महीने हजारों रूपए खर्च करती हैं. इसके बाद भी ये ग्लो ज्यादा दिनों तक नहीं रहता है.

दरअसल, पार्लर में जिन क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है उनमें भरपूर मात्रा में केमिकल का इस्तेमाल होता है. इसके वजह से आपकी स्किन पर इंस्टेंट ग्लो तो आता है

लेकिन कुछ ही दिनों में ये निखार फीका भी पड़ जाता है. इसकी जगह अगर आप नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी स्किन ज्यादा समय तक ग्लोइंग बनी रहती है.

टमाटर का इस्तेमाल आपने सब्जी में तो जरूर किया होगा लेकिन क्या आपको पता है इसका इस्तेमाल आप स्किन केयर के लिए भी कर सकते हैं. टमाटर को स्किन केयर में शामिल करने से आप पार्लर में होने वाले महंगे खर्चे को भी बचा सकते हैं.

टमाटर में लाइकोपीन की भरपूर मात्रा पाइ जाती है जो स्किन के लिए एंटी ऑक्सीडेंट की तरह काम करती है. अगर आप टमाटर का इस्तेमाल स्किन केयर में करते हैं

तो लंबे समय तक चेहरे पर रिंकल्स नहीं आते हैं साथ ही चेहरे की निखार भी बनी रहती है. टमाटर को आप इन तरीकों से अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं.

क्लींजर बनाएं

फेशियल से पहले क्लीजिंग करना जरूरी होता है. इसके लिए केमिकल वाले क्लींजर की जगह टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. टमाटर के उपर आप चुटकी भर हल्दी डालकर चेहरे पर सर्कुलर मोशन में रगड़ने से चेहरा साफ होता है. इससे आप गर्दन पर भी मसाज कर सकते हैं.

स्क्रब करें

फेशियल का दूसरा स्टेप स्क्रबिंग है. इसके लिए आप टमाटर का इस्तेमाल करें. स्क्रब करने के लिए टमाटर को आधा काटकर इसपर चीनी और कॉफी पाउडर डालकर आप स्क्रब कर सकते हैं.

स्क्रब करने के लिए धीरे धीरे चेहरे पर कम से कम 5 मिनट तक मसाज जरूर करें. इस स्टेप में जल्दबाजी बिलकुल न करें ऐसा करने से आपकी स्किन छिल सकती है. स्क्रब करने से चेहरे के डेड सेल्स, टैनिंग और दाग धब्बों के निशान दूर होते हैं.

फेस पैक

स्क्रब करने के बाद अगला स्टेप है फेस पैक लगाना. बाजार में तो वैसे कई फेस पैक मिल जाते हैं लेकिन आप टमाटर के इस्तेमाल से फेस पैक बना सकते हैं.

इसके लिए बेसन, टमाटर का रस, दही और हल्दी मिलाकर फेस पैक तैयार कर सकते हैं. इस फेस पैक को चेहरे पर कम से कम 20 मिनट तक जरूर लगाकर रखें, सूख जाने के बाद चेहरा धो लें. इससे चेहरा हाइड्रेटेड रहेगा साथ ही ग्लो भी बनी रहेगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *