अपने शरीर के निशान महिमा चौधरी को दिखाते थे अजय देवगन, खुद एक्ट्रेस ने एक्टर को लेकर किए ये खुलासे
बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शैतान’ का पोस्टर शेयर कर फिल्म का ऐलान किया है। बॉलीवुड में अलग रुतबा रखने वाले अजय जिस फिल्म से जुड़ जाते हैं वो अपने आप ख़बरों में आ जाती है।
निरंतर हिट पर हिट देने वाले अजय देवगन का एक और भी साइड है जिसके बारे में शायद आपको पता भी न हो। अजय देवगन स्वयं उन स्टार्स में से हैं, जिन्हें बहुत कम बोलते देखा जा सकता है। इसलिए उनका ये छुपा हुआ साइड उनके प्रोडक्शन हाउस की फिल्म में काम कर चुकी अभिनेत्री महिमा चौधरी ने एक इंटरव्यू के चलते किया था।
इंटरव्यू के चलते महिमा चौधरी ने बताया था कि एक समय ऐसा आया था जब वो बहुत दर्द से गुजर रही थीं। महिमा चौधरी ने उनके कार एक्सीडेंट से जुड़ा किस्सा याद करते हुए बताया कि वो अजय देवगन के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ‘दिल क्या करे’ की शूटिंग कर रही थीं। फिल्म का शूट समाप्त ही होने वाला था कि उनका एक बड़ा कार एक्सीडेंट हो गया जिससे उनके चेहरे पर कांच के टुकड़े घुस गए। इससे उनका पूरा चेहरा खराब हो गया था। महिमा ने बताया उस वक़्त अजय देवगन ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया।