Uttarakhand Chunav Exit Poll Live: उत्तराखंड में फिर बीजेपी करेगी क्लीन स्वीप या इंडिया गठबंधन करेगा कमाल?

उत्तराखंड में 19 अप्रैल को मतदान हो गया था. इसके नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. हालांकि उससे पहले आज अंतिम चरण की वोटिंग के बाद टीवी9 भारतवर्ष की ओर से देश का सबसे सटीक एग्जिट पोल आ चुके हैं. उत्तराखंड की सभी पांच संसदीय सीटों के लिए एक साथ मतदान हुआ था. बता दें कि राज्य में कुल 55 प्रत्याशी इन चुनावों में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर 53.65 प्रतिशत मतदान हुआ था. यहां की सभी 5 सीट अल्मोड़ा, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल और नैनीताल-ऊधमसिंह नगर हैं.
Live Updates:

इस बार उत्तराखंड लोकसभा चुनाव कई मायनों में अहम है, क्योंकि बीते दो चुनावों में बीजेपी लगातार क्लीन स्वीप करती हुई आ रही है.
पिछले लोकसभा चुनावों के नतीजों पर नजर डाले तो देवभूमि की सभी सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. इस बार भी यहां से बीजेपी दमदार वापसी कर सकती है.
उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, हरिद्वार, अल्मोड़ा, नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीटें हैं. इस चुनाव में उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर 53.65 प्रतिशत मतदान हुआ था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *