उत्तराखंड: टिहरी में बीमार शख्स को अस्पताल ले जा रही गाड़ी खाई में गिरी, छह लोगों की मौत
उत्तराखंड (Uttarakhand) के टिहरी (Tehri) में एक गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी. सड़क हादसे में गाड़ी के अंदर बैठे सभी छह लोगों की मौत हो चुकी है (Car Accident). खबर है कि गाड़ी में देर रात एक बीमार शख्स को इलाज के लिए देहरादून ले जाया जा रहा था.
इसी दौरान गाड़ी खाई में गिर गई. मृतकों में शामिल तीन लोग एक ही परिवार के सदस्य थे.
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना उत्तरकाशी जिले के मोरी इलाके की है. खबर है कि गाड़ी का एक्सीडेंट 20 फरवरी की रात को हुआ लेकिन पुलिस को मामले की जानकारी 21 फरवरी की शाम को मिली. हादसा किस वजह से हुआ इस बात की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.
20 फरवरी की रात को बीमार शख्स के साथ ऑल्टो गाड़ी में पांच अन्य लोग देहरादून के लिए निकले थे. तभी गाड़ी 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई. लंबे समय तक कोई खबर नहीं मिली तो घरवालों ने परेशान होकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जांच के दौरान सभी के फोन ट्रेस किए गए. तब जाकर पता चला कि गाड़ी खाई में गिरी है. पुलिस, SDRF और राजस्व विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. गाड़ी में से छह लोगों के शव बरामद किए गए.
मरने वालों की पहचान 30 साल के प्रताप, 28 साल के राजपाल, 25 साल की जशीला, 28 साल के वीरेंद्र, 35 साल के विनोद और 38 साल के मुन्ना के तौर पर हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
लगभग एक महीने पहले झारखंड के जमशेदपुर में एक सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में दो लोग घायल हुए. दुर्घटना जिले के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में सर्किट हाउस गोल चक्कर के पास हुई. कार पहले सड़क के डिवाइडर और फिर वहीं पास के एक खंभे से टकरा गई.