Vadhavan Port से मिलेगी 12 लाख जॉब, जानिये केंद्रीय मंत्री ने क्या दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र के पालघर जिले में प्रस्तावित वधावन बंदरगाह के चालू होने के बाद स्थानीय युवाओं और महिलाओं के लिए 12 लाख रोजगार सृजित होंगे और क्षेत्र के लोगों के लिए कई सुविधाएं भी पैदा होंगी. पालघर के सिडको मैदान में बंदरगाह परियोजना के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए सोनोवाल ने कहा कि भारत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में दुनिया में एक समुद्री राष्ट्र के रूप में नाम कमाया है, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में समुद्री क्षेत्र के लिए कई पहल की हैं.
76 हजार करोड़ रुपए का है बजट
मुंबई से 150 किलोमीटर दूर हर मौसम में चलने वाले इस नई परियोजना को इस साल जून में केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिली थी. इसमें 76,200 करोड़ रुपए का निवेश होगा, जिसमें सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल में मुख्य बुनियादी ढांचे, टर्मिनल और अन्य वाणिज्यिक बुनियादी ढांचे का विकास शामिल है. बंदरगाह परियोजना का पहला चरण 2029 तक पूरा होने की उम्मीद है. केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सोनोवाल ने कहा कि यह बंदरगाह परियोजना प्रधानमंत्री की ओर से महाराष्ट्र और देश के लोगों के लिए एक बड़ा उपहार है.
देश की इकोनॉमी को मिलेगा बूस्ट
सोनोवाल ने कहा कि इस परियोजना से स्थानीय युवाओं और महिलाओं को रोजगार मिलेगा, साथ ही मछुआरा समुदाय को लाभ मिलेगा और आने वाली पीढ़ियों को अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि यह आगामी सुविधा अगले 25 वर्षों में भारत को आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने के मिशन को साकार करने में भी बड़ी भूमिका निभाएगी. आपको बता दें कि इस पोर्ट के बनने के बाद ये दुनिया के 10 सबसे बड़े पोर्ट में एक होगा. इस पोर्ट से सिर्फ महाराष्ट्र की ही नहीं बल्कि देश की इकोनॉमी को भी बड़ा फायदा होगा. वहीं दूसरी ओर इस पोर्ट पर किसी भी मौसम का असर नहीं पड़ेगा.
इन प्रोजेक्ट्स की भी रखी आधारशिला
मोदी ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन, राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्रियों देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार की उपस्थिति में इस विशाल परियोजना की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री ने राज्य की अपनी यात्रा के दौरान पालघर में 1,560 करोड़ रुपए की लागत वाली 218 मत्स्य पालन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके अलावा उन्होंने मुंबई में तीन दिवसीय ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के 2024 संस्करण को भी संबोधित किया, जिसका समापन शुक्रवार को हुआ.