Vaibhav Suryavanshi: एक साल में ठोके 49 शतक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करेगा 13 साल का ये बल्लेबाज, भारतीय टीम में है शामिल

Vaibhav Suryavanshi India U19 Team: ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम इस समय भारत के दौरे पर है. भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया-19 के खिलाफ फिलहाल 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच दो चार दिवसीय मुकाबले खेल जाएंगे. इन मुकाबलों की शुरुआत 30 सितंबर पर से होगी, जो चेन्नई में खेले जाएंगे. इस सीरीज में सभी की नजर 13 साल के एक बल्लेबाज पर रहने वाली है, जो इस सीरीज में भारतीय अंडर 19 टीम का हिस्सा है.
13 साल का बल्लेबाज मचाएगा धमाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में बिहार के समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी को जगह मिली है. वैभव इस छोटी सी उम्र में रणजी ट्रॉफी, हेमंत ट्रॉफी, कूच बिहार ट्रॉफी और वीनू मांकड़ ट्रॉफी भी खेल चुके हैं. अब वह भारत के लिए अंडर 19 क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे. वैभव सूर्यवंशी को लेकर ये दावा किया जा रहा है कि उन्होंने एक साल में अलग-अलग टूर्नामेंट्स को मिलाकर कुल 49 शतक लगाए हैं.
5 साल की उम्र में ही की क्रिकेट की शुरुआत
वैभव सूर्यवंशी ने 5 साल की उम्र में क्रिकेट सीखने की शुरुआत की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांच साल की उम्र से ही वैभव को उनके पिता संजीव नेट प्रैक्टिस कराने लगे थे. इसके लिए उनके पिता ने घर पर ही नेट लगवाया था. उनकी मेहनत तब रंग लाई जब रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में वैभव सूर्यवंशी ने बिहार की ओर से डेब्यू किया. वैभव ने सिर्फ 12 साल 284 दिन की उम्र में अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला. उन्होंने फर्स्ट क्लास डेब्यू मुंबई के खिलाफ किया था. हालांकि इस मुकाबले की पहली पारी में वह 19 रन और दूसरी पारी में 12 रन ही बना सके.
पिछले साल 4 देशों की अंडर-19 सीरीज में भी वैभव को मौका मिला था. तब वैभव इंडिया बी अंडर-19 टीम का पार्ट थे. इस सीरीज में उन्होंने इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था. इस दौरान वैभव ने 5 मैच में 177 रन बनाए थे. वहीं, इसी साल बिहार क्रिकेट संघ की तरफ से आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 वनडे प्रतियोगिता में वैभव सूर्यवंशी ने तीहरा शतक भी लगाया था. अंडर-19 टूर्नामेंट के इतिहास का ये पहला तिहरा शतक भी था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *