Valentines Day 2024: ‘प्यार के दुश्मन’. इन देशों में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने पर है रोक
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ देश ऐसे भी हैं जहां वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट नहीं किया जाता है.
जो लोग रिलेशनशिप में हैं या फिर जिन्हें अपनी मोहब्बत का इजहार पहली बार करना है वे फरवरी शुरु होते ही वैलेंटाइन डे का बेसब्री से इंतजार करते हैं, क्योंकि दिल की बात कहने के लिए ये दिन बेस्ट माना जाता है. फिलहाल जान लेते हैं कि ऐसे कौन से देश हैं, जहां वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट नहीं किया जाता है.
पाकिस्तान में है प्रतिबंध
जिन देशों में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट नहीं किया जाता है उस लिस्ट में पाकिस्तान का नाम भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक, एक पाकिस्तानी नागरिक की याचिका के बाद इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने वैलेंटाइन सेलिब्रेट करने पर पाबंदी लगाई थी. यहां तक कि यहां पर यह भी आदेश जारी किया गया था कि टीवी चैनलों पर इससे संबंधित सामाग्री प्रसारित न की जाए.
ईरान में नहीं मनाते हैं वैलेंटाइन
इस्लामिक कंट्री ईरान में भी वैलेंटाइन सेलिब्रेट नहीं किया जाता है. जानकारी के मुताबिक, सरकार द्वारा यहां वैलेंटाइन माने पर रोक लगाई गई है और यहां इस दिन से जुड़ी चीजों के प्रोडक्शन को भी बैन किया गया है.
उज्बेकिस्तान में भी लगाई गई है रोक
वैलेंटाइन डे मनाने को लेकर उज्बेकिस्तान में भी रोक लगाई गई है. दरअसल यहां पर इस दिन मुगल शासक बाबर का जन्मदिन मनाया जाता है. रिपोर्टस के मुताबिक, साल 2012 से उज्बेकिस्तान वैलेंटाइन डे मनाने पर बैन है.
मलेशिया में नहीं मना सकते हैं वैलेंटाइन
मुस्लिम बहुल आबादी वाले देश मलेशिया में भी वैलेंटाइन डे को मनाने पर सख्ती से पाबंदी लगाई गई है. यहां पर सार्वजनिक तौर पर वैलेंटाइन सेलिब्रेट करना भारी पड़ सकता है. जानकारी के मुताबिक, यहां पर साल 2005 से वैलेंटाइन सेलिब्रेशन बैन है.