Vande Bharat : यूपी में गोरखपुर से प्रयागराज जा रही वंदे भारत एक्‍सप्रेस पर हुआ हमला, जानिए मामला

गोरखपुर-प्रयागराज वंदे भारत ट्रेन पर सोमवार को पथराव हो गया। ट्रेन में लगे शीशे के बाहरी भाग में चटकने के निशान मिले हैं। इसकी सूचना आरपीएफ को दी गई है।

मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सोमवार को गोरखपुर से चलकर प्रयागराज को जाने वाली वंदे भारत ट्रेन पर सुबह 1115 बजे बछरावां क्षेत्र के नीमटीकर गांव के पास पहुंची।

इसी दौरान ट्रेन में पथराव किया गया। पत्थर बाजी की घटना में वंदे भारत के कोच में लगे शीशे के बाहरी भाग में चटकने के निशान पड़ गए।

इसके बाद बछरावां रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत को रोककर जांच की गई। जांच में पाया गया की सिर्फ एक कोच के खिड़की के शीशे पर पत्थर लगने के निशान पाए गए। जिसकी सूचना आरपीएफ रायबरेली को दी गई और आरपीएफ द्वारा मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि के साथ रेलवे को भी कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ है। वंदे भारत अपने निर्धारित समय से 5 मिनट की देरी से रॉयबरेली स्टेशन पर आई और फिर प्रयागराज को प्रस्थान कर गई।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *