वनतारा की टीम ने नकली जबड़ा लगाकर मगरमच्छ को दिया नया जीवन
इंडस्ट्रीज (आरआईएल) और रिलायंस फाउंडेशन ने 26 फरवरी, सोमवार को ‘वनतारा’ नाम से एक नई पहल शुरू की है. वनतारा का उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जंगली जानवरों का संरक्षण, उन्हें चोट, बीमारी आदि से बचाव, उपचार और पुनर्वास के लिए मदद प्रदान करना है.
गुजरात में रिलायंस के जामनगर रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स की हरित पट्टी के भीतर 3,000 एकड़ में वनतारा को स्थापित किया गया है और यह भारत में अपनी तरह का पहला तथा अनूठा प्रयास है.
वनतारा में 650 एकड़ से अधिक क्षेत्र में पशु-पक्षियों के लिए पुनर्वास केंद्र स्थापित किया गया है. यहां पर कुछ ही समय में जिंदगी और मृ्त्यु के बीच जूझते 200 से अधिक हाथियों और हजारों अन्य जानवरों, सरीसृपों और पक्षियों को बचाया गया है. वनतारा के द्वारा गैंडा, तेंदुआ और मगरमच्छ सहित कई प्रजातियों के पुनर्वास में भी कई ठोस कदम उठाए गए हैं.
मगरमच्छ को लगाए नकली दांत
वनतारा में एक मगरमच्छ है कविता. कविता का ऊपरी जबड़ा किन्हीं वजहों से संक्रमित हो गया था, जिसके चलते उसे खाने-पीने में परेशानी हो रही थी. स्थिति इतनी बिगड़ गई थी कि कविता खाना-पीना छोड़ कर अंतिम दिन गिन रही थी. वनतारा की टीम ने उसका उपचार करना शुरू किया. कुशल डॉक्टरों की टीम ने मगरमच्छ के जबड़े का ऑपरेशन किया और उसे आर्टिफिशियल जबड़ा लगाया. डॉक्टरों ने उसे लंबे समय तक अपनी निगरानी में रखा. डॉक्टरों की मेहनत रंग लाई और अब कविता ने फिर से खाना शुरू कर दिया है.
वनतारा कार्यक्रम ने वेनेज़ुएला नेशनल फाउंडेशन ऑफ जूज (Venezuelan National Foundation of Zoos) जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ काम किया है. यह स्मिथसोनियन (Smithsonian) और वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ जूज एंड एक्वेरियम (World Association of Zoos and Aquariums) जैसे दुनिया भर के प्रतिष्ठित संगठनों के साथ जुड़ा है. वनतारा भारत में राष्ट्रीय प्राणी उद्यान, असम चिड़ियाघर, नागालैंड प्राणी उद्यान, सरदार पटेल प्राणी उद्यान, आदि के साथ भी सहयोग करता है. वनतारा ने एक बड़े स्थान को जंगल जैसे वातावरण में बदल दिया है. यहां संकट से बचाए गए जीव-जंतुओं को उनके कुदरती वातावरण में पनपने के लिए हरा-भरा माहौल मिलता है.
वनतारा पहल की परिकल्पना रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन के निदेशक अनंत अंबानी ने की है. अनंत अंबानी अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ एक से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में प्री-वेडिंग उत्सव की तैयारी कर रहे हैं.