Varun Dhawan: मलाइका के पिता की हुई मौत, इस बात को लेकर भड़क गए वरुण धवन, गुस्से में कही ये बात

बुधवार की सुबह मलाइका अरोड़ा और उनके परिवार के लिए बहुत बुरी खबर लेकर आई. उनके पिता अनिल अरोड़ा की बिल्डिंग के छठी मंजिल से गिरकर मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि पहली नज़र में ये मामला खुदकुशी का लग रहा है. पर पुलिस फिलहाल किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है और मामले की हर एंगल से विस्तार से जांच करने की बात कह रही है. इस खबर के आते ही मलाइका के पिता के घर के बाहर मीडिया और पैपराज़ी का जमावड़ा लग गया. इस दौरान वहां पहुंचने वालों के सामने दर्जनों कैमरे मुस्तेद कर दिए गए और लेंस का फोकस वहां पहुंचने वालों पर हो गया. अब इस मामले पर वरुण धवन ने गुस्सा जाहिर किया है.
क्योंकि वहां किसी की मौत हुई है, ऐसे में हर कोई गम में डूबा है और परिवारवालों के दुख को बांटने के लिए वहां पहुंच रहा है. अनिल अरोड़ा की बेटी मलाइका और अमृता भी जब पहुंचीं तो वहां कैमरा उन पर लगा दिया गया. इस बात से नाराज़ वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा है. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. लेकिन माना जा रहा है कि वो इसी घटना और इस तरह की तमाम घटनाओं को कवर करने पर ही बात कर रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

वरुण धवन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, “जो लोग गमगीन हैं और दुख मना रहे हैं, उनके चेहरे पर कैमरा पॉइंट करना बेहद असंवेदनशील चीज़ है. मेहरबानी करके सोचिए कि आप लोग क्या कर रहे हैं. और जब आप ये कर रहे हैं तो कोई किस चीज़ से गुज़र रहा है, इस बारे में भी सोचिए. मैं समझता हूं कि ये काम है, लेकिन कभी-कभी दूसरे किसी व्यक्ति को ये ठीक नहीं लग सकता है.”
वरुण धवन का इंस्टा पोस्ट
कैसे हुई मलाइका के पिता की मौत?
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बुधवार सुबह 9 बजे मलाइका के पिता अनिल अरोड़ा ने अपने फ्लैट की बालकनी से नीचे छलांग लगा दी, जिससे उनकी मौत हो गई. मामले पर मुंबई पुलिस का भी बयान आ गया है. मौके पर पहुंचे क्राइम ब्रांच के डीसीपी राज तिलक रोशन ने कहा कि पहली नज़र में ये घटना सुसाइड लग रही है. हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया कि पुलिस केस की हर ऐंगल से और विस्तार से जांच कर रही है. घटनास्थल पर पुलिस टीम के अलावा फॉरेंसिक की टीम भी पहुंची हुई है और हर सबूत को जमा कर रही है.
कौन थे अनिल अरोड़ा
पंजाबी हिंदू परिवार से ताल्लुक रखने वाले अनिल अरोड़ा मर्चेंट नेवी में काम किया करते थे. उन्होंने मलयाली ईसाई जॉयस पोलीकार्प से शादी की थी. जॉयस पोलीकार्प और अनिल की दो बेटियां हैं, मलाइका और अमृता. हालांकि जब मलाइका महज 11 साल की ही थीं, तभी उनके माता-पिता एक दूसरे से अलग हो गए थे. दोनों का तलाक हो गया था. हालांकि पिता की दोनों बेटियों के साथ रिश्ता अच्छा था. अक्सर मलाइका और अमृता पिता और मां के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती थीं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *