Vastu Tips: पर्स में कभी न रखें ये चीज, वरना मां लक्ष्मी हो जाएगी नाराज
पुरुष और महिलाएं अपने पर्स या वॉलेट में कई ऐसी चीजों को रखते हैं जो जरूरत की नहीं होती हैं. वास्तु के अनुसार इन चीजों को पर्स में रखना अशुभ माना जाता है.
इसकी वजह से व्यक्ति के पास पैसे नहीं टिकते हैं. आप चाहते हुए भी पैसे नहीं बचा पाते हैं, हर समय पैसों की तंगी रहती है. आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार किन चीजों को नहीं रखना चाहिए.
कई लोग पर्स में पैसों के अलावा अन्य चीजें भी रखते हैं जिसकी वजह से माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं. कुछ लोग अपने पर्स में पैसों के लेनदेन का बिल रखते हैं. अगर आप बिल को लंबे समय तक पर्स में रखते हैं तो वास्तु दोष लग सकता है. ऐसा करने से धन की हानि होती है.
वास्तु के अनुसार पर्स में किसी भगवान की फोटो या कागज नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से कर्ज बढ़ता है. इसके अलावा पर्स में कभी भी मृत परिजन की तस्वीर नहीं रखना चाहिए. कई लोग अपने परिजन से जुड़ाव होने के कारण उनकी फोटो रखते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र में गलत माना गया है.
वास्तु के अनुसार पर्स को माता लक्ष्मी के वास का स्थान माना जाता है. इसलिए इस तरह की तस्वीर रखने से वास्तु दोष लगता है. पर्स में किसी भी तरह की चाबी रखना से भी वास्तु दोष लगता है. ऐसा करने से व्यापार और धन में कमी होती है. पर्स में कटे- फटे नोट नहीं रखना चाहिए.
इन बातों का रखें ध्यान :
वास्तु के अनुसार पर्स में चुटकी भर चावल रखने से धन की बचत होती है और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद भी बना रहता है. पैसों को किसी भी तरह नहीं रखना चाहिए, ऐसा करना अशुभ होता है.
हमेशा पैसों को क्रम के हिसाब में रखना चाहिए. सबसे पहले बड़े नोट और फिर छोटे नोट. इसके अलावा सिक्के और नोट को एक साथ नहीं रखना चाहिए. माना जाता है कि सिक्कों की आवाज से माता लक्ष्मी एक जगह पर नहीं रहती हैं, इसलिए नोट और पैसों को अलग- अलग रखना चाहिए.