Vastu Tips: मनी प्लांट लगाते समय इन चीजों का रखें खास ध्यान, घर में बनी रहेगी सुख- समृद्धि
ज्यादातर लोग अपने घर और ऑफिस( home and office ) में मनी प्लांट (Money Plant) लगाते हैं. ये घर की शोभा बढ़ाने के साथ आसानी से लग भी जाते हैं.
इस पेड़ को ज्यादा रख- रखाव की जरूरत नहीं होती है. ये किसी भी बोतल या गमले में लग जाता है. वास्तु के अनुसार ( according to vaastu ) घर में पेड़ पौधे लगाने से सुख- समृद्धि बनी रहती है.
कई लोग आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए मनी प्लांट लगाते हैं. माना जाता है कि इस पेड़ को घर में लगाने से बरकत बनी रहती है. वास्तु के अनुसार जानिए मनी प्लांट (Vastu Tips Money Plant) लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
इस दिशा में न लगाएं :
मनी प्लांट को हमेशा सही दिशा में लगाना चाहिए. इस पेड़ को कभी भी उत्तर पूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए. माना जाता है कि इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से धन की हानि होता है.
इसके अलावा घर में नकारात्मकता बढ़ती है. मनी प्लांट को हमेशा दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. इस दिशा को अधिष्ठाता देवता गणेशजी हैं, जो मंगल का प्रतीक है. इस दिशा में लगाने से घर में सुख- समृद्धि आती है.
मनी प्लांट जमीन को नहीं छूना चाहिए :
मनी प्लांट तेजी से बढ़ता है. ऐसे में ध्यान रखें कि मनी प्लांट की लताएं जमीन से दूर रहें. इसकी लताओं को रस्सी से ऊपर की तरफ बांधे ताकि लताएं ऊपर की तरफ बढ़ें. वास्तु के अनुसार बढ़ती हुई लताएं तरक्की का प्रतीक है. मनी प्लांट को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. इसलिए मनी प्लांट को जमीन पर नहीं छूने देना चाहिए.
मनी प्लांट को सूखने ना दें :
वास्तु के अनुसार, सूखा हुआ मनी प्लांट दुर्भाग्य का प्रतीक होता है. इससे घर की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ता है. इसलिए इन्हें समय- समय पर पानी देते रहें. अगर पत्ते सूखन लगे तो उन्हें काटकर हटा दें.
घर के बाहर मनी प्लांट न रखें :
मनी प्लांट को हमेशा घर के अंदर रखें. इस पौधे को ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती है. इसलिए इन्हें घर में लगाना चाहिए. वास्तु के अनुसार मनी प्लांट को बाहर लगाना शुभ नहीं होता है. बाहर के मौसम में जल्दी सूख जाता है जिससे पेड़ बढ़ता नहीं है. पेढ़ नहीं बढ़ना अशुभता का प्रतीक माना जाता है. घर में आर्थिक तंगी का कारण बनता है.
दूसरों को न दें मनी प्लांट :
वास्तु के अनुसार कभी भी दूसरों को मनी प्लांट नहीं देना चाहिए. कहा जाता है ऐसा करने से शुक्र देव नाराज हो जाते हैं. शुक्र को सुख- समृद्धि का स्वामी माना जाता है. ऐसा करने से घर की बरकत चली जाती है.