Vehicle Insurance: गाड़ी का इंश्योरेंस लेने से पहले जानें ये बातें, कहीं हो न जाए नुकसान
Best Insurance Policy: गाड़ी की इंश्योरेंस पॉलिसी लेना भारतीय सड़कों पर गाड़ी चलाने के लिए कानूनी रूप से अनिवार्य है. यह न केवल आपकी गाड़ी को बल्कि एक्सीडेंट की स्थिति में दूसरे लोगों को होने वाले नुकसान की भरपाई करता है. लेकिन, इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं कि गाड़ी का बीमा लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
मार्केट में कई कंपनियां हैं जो इंश्योरेंस पॉलिसी ऑफर करती हैं. कीमत के हिसाब से आपको फीचर्स मिलते हैं. ऐसे में अपने लिए एक सही इंश्योरेंस पॉलिसी को चुनना थोड़ा रिस्की हो सकता है. जब आप नई कार या बाइक खरीदते हैं तो डीलरशिप भी अच्छी पॉलिसी चुनने में आपकी मदद करती है. लेकिन कई बार इन पॉलिसी की लागत बहुत ज्यादा हो जाती है.
इंश्योरेंस पॉलिसी का कवरेज
कम खर्च में अच्छी इंश्योरेंस पॉलिसी चाहिए तो खुद से सर्च करना बेहतर रहेगा. कार हो या बाइक, इंश्योरेंस पॉलिसी चुनते समय इन बातों का ध्यान रखें.
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस: यह सबसे बुनियादी इंश्योरेंस है, जो केवल एक्सीडेंट में दूसरे व्यक्ति को हुए नुकसान को कवर करता है.
कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस: यह थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के अलावा आपकी गाड़ी को चोरी, आग, प्राकृतिक आपदा और एक्सीडेंट से होने वाले नुकसान को भी कवर करता है.
ऐड-ऑन कवर: आप अपनी पॉलिसी में ऐड-ऑन कवर जैसे कि इंजन प्रोटेक्शन, रोडसाइड असिस्टेंस, जीरो डेप्रिसिएशन आदि शामिल कर सकते हैं.
इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV)
गाड़ी का इंश्योरेंस लेते समय इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) एक बहुत जरूरी पॉइंट है. इसे समझना आपके लिए बहुत जरूरी है. IDV का मतलब उस रकम से है जो आपकी गाड़ी के पूरी तरह खत्म होने या चोरी होने पर मिलती है. आपके नुकसान की भरपाई करने के लिए ध्यान रहे कि यह रकम कम से कम आपकी गाड़ी की वैल्यू के बराबर हो.
क्लेम सेटलमेंट रेशियो (CSR)
इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने से पहले कंपनी का क्लेम सेटलमेंट रेशियो जरूर चेक करें. CSR से पता चलता है कि इंश्योरेंस कंपनी ने एक साल में जितने क्लेम के आवेदन मिले उनमें से कितने आवेदन पर क्लेम के पैसे दिए हैं. यह भी चेक करें कि क्लेम लेने के लिए क्या प्रोसेस रहेगी.
इंश्योरेंस पॉलिसी के नियम और शर्तों को बिलकुल भी नजरअंदाज न करें. इसलिए पॉलिसी के नियम पढ़ने के लिए पूरा वक्त लें और अच्छी तरह पढ़ें. पूरी तरह सोच समझकर ही इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए साइन करें.